Top Current Affairs and News Headlines of 16 July 2015 in Hindi:-
16 जुलाई 2015 की
मुख्य ख़बरें:-
- प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया अभियान की शुरूआत की। कहा - भारत में अपनी विशाल श्रम शक्ति के साथ विश्व की मानव संसाधन पूंजी बनने की क्षमता रखता है।
- सीबीआई ने व्यापम घोटाले में तीन मामले दर्ज किए। कांग्रेस ने व्यापम घोटाले के सरगना द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान के लिए हवाई का टिकट खरीदने और अन्य खर्च वहन करने की खबर पर श्री प्रधान के इस्तीफे की मांग की। भाजपा ने कांग्रेस की मांग खारिज की।
- सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे भूमि अधिग्रहण विधेयक और वन रैंक और वन पेंशन मुददे पर दो अक्तूबर से नई दिल्ली में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
- पाकिस्तानी सेना की जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच सीमा चौकियों पर लगातार गोलीबारी जारी। संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्तान से आपत्ति जताई।
- उच्चतम न्यायालय व्यापमं घोटाले में विशेष जांच दल के आरोप पत्र पर सुनवाई की सीबीआई की दलील पर सहमत।
- प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा एक मजदूर की मौत के कारण रद्द।
- असम में लखीमपुर, शोणितपुर, धेमाजी और कोकराझार जिलों में 73 हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में। केन्द्र और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें तैनात।
- ग्रीस की संसद से अनुमोदन के बाद नये राहत पैकेज पर विचार के लिए यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की आज बैठक।
- उच्चतम न्यायालय व्यापमं घोटाले में विशेष जांच दल के आरोप पत्र पर सुनवाई की सीबीआई की दलील पर सहमत।
- सेंसेक्स 28 हजार के स्तर पर फिर पहुंचा।
- चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट बंद करने की घोषणा।
0 comments:
Post a Comment