Friday, 17 July 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 17 July 2015 in Hindi:-



17  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • रूस की सरकार ने नौसेना के लिए 'मेक इन इंडिया' युद्धपोतों के ऑर्डर के लिए अनिल अंबानी की कंपनी पिपावाव शिपयार्ड को चुना है। यह ऑर्डर 3 अरब डॉलर से भी ज्यादा का हो सकता है। इसे निजी क्षेत्र का वॉरशिप बनाने का सबसे बड़ा प्रॉजेक्ट माना जा रहा है। रूस इस पोत को रूसी शिपयार्ड में बनाना चाहता था, लेकिन भारत ने पिछले साल साफ कर दिया कि यह ऑर्डर सिर्फ मेक इन इंडिया रूट के जरिये दिया जाएगा। हालांकि भारत ने कहा था कि इस प्रॉजेक्ट के लिए रूस को भारतीय पार्टनर चुनने की आजादी होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और आर्मेनिया के बीच समझौता एवं उसकी पुष्टि को मंजूरी दे दी। इस समझौते से सहमति के दायरे में आने वाली गतिविधियों में लघु और मध्यम अवधि के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच श्रेष्ठ कृषि व्यवहारों को समझने में प्रोत्साहन मिलेगा और इससे दोनों देशों को पारस्परिक लाभ होगा।
  • भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला को पर्यावरण और समुदायों के संरक्षण के अपने प्रयासों के लिए ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ के तौर पर चुना गया। उन्हें व्हाइट हाउस द्वारा संम्मानित किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से पर्यावरण और समुदायों के संरक्षण के अपने प्रयासों के लिए ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ के तौर पर चुने जाने वाले 12 धार्मिक नेताओं की सूची में सुनीता विश्वनाथ जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए हिंदुओं को प्रोत्साहित करने के उनके काम के लिए चुना गया है।
  • आधुनिक भारतीय कलाकार सैयद हैदर रजा को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। रजा को उनकी असीम उपलब्धियों के लिए ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है। फ्रांस के राजदूत फ्रैंकोइस रिचियर ने फ्रांसीसी दूतावास में आयोजित एक समारोह में रजा को सम्मान प्रदान किया। 93 वर्षीय कलाकार को सभी सीमाओं के पार जाने वाली अद्वितीय उपलब्धियों, भारत और फ्रांस के बीच चिरस्थयी संबंध बनाने में उनके योगदान तथा राष्ट्रों में कला की तलाश, संस्कृति, धर्म और दर्शन को जोड़ने के उनके सतत प्रयास को स्वीकृति प्रदान करने के लिए फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है।
  • वैश्विक विमान निर्माता बोइंग और टाटा एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स लि. (टीएएसएल) ने एयरोस्‍पेस और डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में आपसी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां इंटीग्रेटेड सिस्‍टम्‍स डेवलपमेंट के अवसरों को भी तलाशेंगी। समझौता ज्ञापन के तहत, बोइंग और टीएएसएल दोनों कंपनियां संयुक्‍त रूप से उत्पादों की मार्केटिंग करेंगी और प्‍लेटफॉर्म को विकसित करेंगी। यह समझौता सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है। ये कंपनियां न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के लिए भी काम करेंगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2015 को “स्किल इण्डिया मिशन”को शुरू किया और नई कौशल विकास तथा उद्यमिता नीति 2015 को भी जारी किया। इस राष्ट्रव्यापी मिशन को शुरू किए जाने का मुख्य उद्देश्य देश की सभी कौशल विकास योजनाओं को एक मंच पर लाना तथा वर्ष 2022 तक देश के 500 मिलियन युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें काम करने के लिए अधिक कार्यकुशल बनाना है। वहीं इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की सर्वप्रमुख योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अगले एक वर्ष के दौरान देश के 24 लाख युवाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यों में दक्षता प्रदान करना है।
  • केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गाँधीधाम तुना-टेकरा बंदरगाह रेल लाइन (गुजरात) रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया जो भारतीय रेल की गैर-सरकारी रेल परियोजना नीति के तहत स्थापित की जाने वाली देश की पहली रेल लाइन है। 11 किलोमीटर लम्बी ये रेल लाइन गुजरात के कच्छ जिले में स्थित गाँधीधाम (गाँधीधाम) को तुना-टेकरा बंदरगाह से जोड़ती है जो गुजरात राज्य के काण्डला बंदरगाह से लगभग 20 किमी दूर स्थित छोटे बंदरगाह हैं।
  • वाराणसी को यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क के तहत “सिटी ऑफ म्यूज़िक”घोषित किया गया। विश्व के प्राचीनतम शहर तथा भारतीय कला व संस्कृति के केन्द्रबिन्दु माने जाने वाले वाराणसी शहर को यूनेस्को की “फील्ड ऑफ एक्सीलेंस”योजना के तहत “सिटी ऑफ म्यूज़ि” घोषित किया गया है। इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने से वाराणसी को अपने संगीत तथा संस्कृति को विश्व मंच पर ले जाने का मौका मिलेगा।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने दीपक मोहंती की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन की मध्यावधि (पांच वर्ष) वृहत कार्ययोजना तैयार करना है। दीपक मोहंती भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक हैं। समिति देश की ऐसी जनसंख्या तक वित्तीय सेवाओं को पहुंचाएगी जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं।
  • 50 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री शीला रमानी का निधन हो गया। वे 83 वर्ष की थीं। वह टैक्सी ड्राइवर और नौकरी जैसी फ़िल्मों में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध रहीं।

0 comments:

Post a Comment