Sunday, 19 July 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 19 July 2015 in Hindi:-



19  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • ओड़िशा में पुरी में जगन्‍नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 2 लोगों की मौत और 20 घायल।
  • पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ और केरनी सेक्‍टर में संघर्ष विराम का फिर उल्‍लंघन किया। 5 लोग घायल।
  • दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल में सक्रिय। अगले 5 दिनों में देश के मध्‍य, उत्‍तर और पूर्वी भागों में भारी वर्षा का अनुमान।
  • देशभर में ईद धूम-धाम से मनाई गई।
  • इराक में आत्‍मघाती कार बम धमाके में 90 लोगों की मौत।
  • सीबीआई ने व्‍यापम मामले में जांच का दायरा बढ़ाया, नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक जांच दर्ज की। अनुबंधित स्‍कूल शिक्षक परीक्षा मामले में दो और एफआईआर दर्ज।
  • प्रधानमंत्री 46वें भारतीय श्रम सम्‍मेलन से पहले आज केंद्रीय व्‍यापार संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
  • दिल्‍ली में एक इमारत के ढहने से तीन लोगों की मृत्‍यु और दस घायल।
  • पश्चिम एशिया में हिंसा जारी, ईराक में आत्‍मघाती कार बम विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या 130 पहुंची। उत्‍तरी सिनाई में मिस्र सेना ने 59 उग्रवादियों को मार गिराया।
  • भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरा और अंतिम टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच आज हरारे में।
  • रोहन बोपन्‍ना और साकेत मायनेनी न्‍यूज़ीलैंड के आर्टम सिटाक और मार्कस डेनियल से एशिया-ओ‍शेनिया डेविस कप ग्रुप एक के डबल्‍स मुकाबले में पराजित।

0 comments:

Post a Comment