Thursday 23 July 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 23 July 2015 in Hindi:-



23  जुलाई 2015  की मुख्य ख़बरें:-
  • मालदीव में पर्यटन मंत्री अहमद अदीब की देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति की गई है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद जमील को पद से हटा दिया गया था।
  • भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी की कैंसर पर लिखी गई किताब 'द एंपरर ऑफ ऑल मेलाडीज : ए बायोग्राफी ऑफ कैंसर' पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को एम्मी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
  • सेबी ने करीब छह हजार करोड़ रूपये के कर चोरी में मदद के संदेह में नौ सौ से अधिक फर्मों पर प्रतिबंध लगाया।
  • केन्‍द्र ने उच्‍चतम न्‍यायालय से कहा- निजता का अधिकार संविधान के तहत मौलिक अधिकार नहीं और इसे आधार योजना समाप्‍त करने के लिए लागू नहीं किया जा सकता।
  • सीबीआई ने व्‍यापमं घोटाला मामले में मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्‍मीकांत शर्मा और उनके सहायक ओमप्रकाश शुक्‍ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
  • ग्रीस की संसद ने नये आर्थिक सुधारों को मंजूरी दी। संसद के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन।
  • बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज श्रीलंका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारत और लंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 अगस्त को पहले टेस्ट मैच के साथ होगा। 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा कप्तान विराट कोहली के हाथों में होगी।
  • श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीमः
  • विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, वरुण एरोन, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय।
  • कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्ष ललित मोदी और व्‍यापमं मुद्दे को लेकर सुषमा स्‍वराज, वसुन्‍धरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्‍तीफे की मांग पर अडि़ग। भाजपा ने कहा-इस्‍तीफा नहीं। आरोपों को निराधार बताया।
  • मध्य प्रदेश  विधानसभा का सत्र व्‍यापमं घोटाले को लेकर निर्धारित समय से नौ दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित।
  • भाजपा ने करोड़ों रुपये के कथित शराब घोटाले में उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के इस्‍तीफे की मांग की। रावत ने कहा- भाजपा घोटालों में लिप्‍त अपने शीर्ष नेताओं से देश का ध्‍यान हटाने के लिए आरोप लगा रही है।
  • उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख के रूप में स्‍वाति मालीवाल की नियुक्ति को अवैध करार दिया। कहा-उनकी नियुक्ति को कानूनी मान्‍यता प्राप्‍त नहीं।
  • सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 28,500 पर बंद। निफ्टी में भी 104 अंकों की बढ़त।
  •  देश में प्रत्येक 8 मिनट में लगभग एक बच्चा लापता होता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार लापता होने वाले बच्चों में औसतन 60% लड़कियां हैं और करीब 44% लापता बच्चों का पता नहीं लग पाया।
  • फ्रांस के प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता पासकल प्‍लीसन ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 संस्‍थान पर फिल्म बनाई है।

0 comments:

Post a Comment