Top Current Affairs and News Headlines of 12 August 2015 in Hindi:-
12 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि इसे अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता । कोर्ट ने केंद्र सरकार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि आधार का इस्तेमाल सरकार की ओर से चलाई जा रही खाद्यान्न योजना, केरोसिन वितरण और एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा किसी आपराधिक मामले की जांच के लिए भी आधार को पहचान के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित होने वाली सानिया, लिएण्डर पेस के बाद दूसरी टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। सानिया ने 2004 में अर्जुन पुरस्कार जीता था। सानिया के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय द्वारा गठित पुरस्कार समिति ने की है। समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 17 खिलाडि़यों के नाम की सिफारिश भी की है जिसमें निशानेबाज जीतू और क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर हाकी खिलाड़ी पी.आर श्रीजेश, पहलवान बजरंग और बबीता, एथलीट एम.आर पूवम्मा, बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत और मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा शामिल हैं।
- भारत और श्रीलंका के बीच तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल से गॉल में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में है। भारत ने 1993 से श्रीलंका में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। मुरली विजय के चोटिल होने की वजह से लोकेश राहुल और शिखर धवन पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
- विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी ने वाशिंगटन ओपन के फाइनल में अमेरिका के जान इस्नर को हराकर करियर का दसवां एटीपी खिताब जीता। यह उनके करियर का 10वां एटीपी खिताब है। एशिया के नंबर एक खिलाड़ी, 25 वर्षीय निशिकोरी ने संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में आठवीं सीड इस्नर को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर वाशिंगटन ओपन जीता। यह इनके इस सत्र का तीसरा खिताब है।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कन्नड़ के लेखक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली को वर्ष 2014 का 24वां सरस्वती सम्मान प्रदान किया। कन्नड़ में यह पुरस्कार पाने वाले वह दूसरे रचनाकार हैं। मोइली को यह सम्मान उनके कन्नड़ में लिखे गए महाकाव्य “श्री रामायण महान्वेषणम के लिए प्रदान किया गया। मोइली की पुरस्कृत कति श्री रामायण महान्वेषणम” वर्ष 2007 में प्रकाशित हुई थी। इसका अब तक हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
- विश्व आर्थिक मंच के यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मक सूचकांक (टीटीसीआई) 2015 के अनुसार भारत 2013 में 65वें पायदान पर था। 2015 में महत्वपूर्ण सुधार के कारण 52वें स्थान पर पहुंच गया है। यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मक सूचकांक में भारत द्वारा अपनी स्थिति 65वें स्थान से सुधार कर 52वें स्थान पर पहुंचने के लक्ष्य को पर्यटन मंत्रालय के वर्ष 2014-15 के परिणामी ढांचा दस्तावेज आरएफडी में निर्धारित किया गया है।
- केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने नई केंद्रीय क्षेत्र योजना- नई मंजिल का पटना में शुभारंभ किया। नई मंजिल योजना सामान्य रूप से अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से मुसलमानों की शैक्षिक और जीविकोपार्जन की जरूरतों में सहायता प्रदान करेगी, क्योंकि मुसलमान शैक्षिक योग्यताओं में अन्य अल्पसंख्यक समुदायों से पीछे हैं। यह योजना स्कूल से बाहर आए या बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके सभी छात्रों और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक नई दिशा और एक नया लक्ष्य प्रदान करती है।
- थॉमस कुक (इण्डिया) लिमिटेड ने कुओनी समूह के भारत तथा हांग कांग में फैले ट्रैवल व्यवसाय को 535 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा कर दी। यह भारत के पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ा सौदा है। इस सौदे में कुओनी में शामिल दो ट्रैवल ब्राण्ड एसओटीसी और एसआईटीए भी शामिल हैं। भारतीय मूल प्रमुख उद्यमी, प्रेम वस्ता का थॉमस कुक इण्डिया पर नियंत्रण है। कुओनी के भारत और हांग कांग के ट्रैवल व्यवसाय को अधिग्रहित कर उसने इस क्षेत्र में पिछले दो सालों में ऐसा तीसरा अधिग्रहण किया है।
- भारत के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी गुरबाज सिंह को 9 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया उन पर टीम में गुटबाजी में शामिल रहने का आरोप है। इस निलंबन से गुरबाज 9 मई 2016 तक भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। हरबिंदर सिंह की अगुआई वाली हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने मिडफील्डर और पूर्व भारतीय कोच ज्यूड फेलिक्स के साथ बैठक के बाद गुरबाज को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
- दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दिशा नामक मोबाइल एप्प का आरंभ किया जिसका उद्देश्य बिहार में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है। इस एप्प द्वारा लोग सेल्फ-लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से कंप्यूटर तथा इंटरनेट के बारे में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह एप्प राज्य में दलित तथा जनजातीय महिलाओं की डिजिटल सक्षरता को भी बढ़ावा देगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। मंत्रालय ने दिशा पुस्तिका भी लॉन्च की है जिसमें चित्रों के माध्यम से कंप्यूटर प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी है। यह दिशा पुस्तिका डिजिटल शिक्षा के प्रसार हेतु कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा तैयार की गयी है।
- आगामी “रक्षा-बन्धन” उत्सव के परिप्रेक्ष्य में अधिकाधिक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में नामांकित कराने के उद्देश्य से इन योजनाओं में भाग ले रहे बैंकों तथा बीमा कम्पनियों ने “सुरक्षा बन्धन” नामक एक विशेष नामांकन अभियान शुरू किया है। “सुरक्षा बन्धन” अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार के देश भर में सार्वजनिक समाजिक सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के उद्देश्य को आगे ले जाना है। यह मुख्यत: गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों पर लक्षित है।
- सरकार ने एक स्कूल नर्सरी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को स्कूलों में बनी नर्सरियों में पौध तैयार करने के काम में शामिल करके उन्हें प्रकृति के निकट लाने की दिशा में एक पहल की जा रही है। इस योजना का मूल उद्देश्य टिकाऊ भविष्य के लिए एक पेड़ लगाकर राष्ट्र को स्वच्छ और हरित बनाना है। योजना के अंतर्गत छात्र जीवविज्ञान कक्षाओं के लिए व्यावहारिक अभ्यास के हिस्से के रूप में और अन्य विषय के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों के तौर पर स्कूल में बनी नर्सरियों में बीज बो कर पौध तैयार करेंगे।
- पी वी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने जकार्ता में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने-अपने शुरूआती मुकाबले जीत लिए हैं। पहले दौर में बाई मिलने के बाद सिंधू ने दूसरे दौर में डेनमार्क की लाइन जार्सफेल्ट को 11-21, 21-17, 21-16 से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला ओलंपिक चैम्पियन चीन की ली ज्युरई से होगा।
0 comments:
Post a Comment