Saturday, 15 August 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 14 August 2015 in Hindi:-



14 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • महाराष्ट्र के सुधाकर शेट्टी को भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ (जीएफआई) का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा। उन्होंने जसपाल सिंह कंधारी का स्थान लिया है। शांतिकुमार सिंह महासचिव, रेलवे के ज्ञान सिंह कोषाध्यक्ष और रियाज भाटी उपाध्यक्ष बने। महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव में 18 राज्यों, इकाइयों के 35 सदस्यों ने भाग लिया। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रक्सौल (भारत) से एमलेखगंज (नेपाल) तक पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी। यह समझौता ज्ञापन तेल और गैस के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा और नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों की दीर्घकालिक आपूर्ति सुरक्षित करेगा।
  • चीन तथा पाकिस्तान ने 10.35 अरब युआन (1.6 अरब अमेरिकी डॉलर) के 20 सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर ''करामे मैनिफेस्टो'' जारी किया, जो चीन के बेल्ट एंड रोड पहल की मुख्य परियोजना है। दोनों देशों ने ऊर्जा व बिजली परियोजनाओं के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया और शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में भी एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
  • फीफा ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के पूर्व महानिदेशक फ्रेंकोइस कारार्ड को फीफा की रिफॉर्म कमिटी-2016 का स्वतंत्र चेयरमैन नियुक्त कर दिया। कारार्ड भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों से घिरी फीफा में संरचनात्मक सुधार के लिए गठित 11 सदस्यीय रिफॉर्म कमिटी की अध्यक्षता करेंगे। 
  • दक्षिण कोरियाई इस्पात कंपनी पॉस्को ने भारत के उत्तम गल्वा समूह की एक इकाई के साथ महाराष्ट्र के पश्चिमी राज्य में लगभग 20,000 करोड़ रुपए के निवेश से 3 मिलियन टन का वार्षिक उत्पादन करने वाले एक इस्पात संयंत्र को स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नए प्रस्तावित संयुक्त उद्यम के तहत, पास्को और श्री उत्तम स्टील एंड पावर लिमिटेड, सतारदा में एक संयंत्र का निर्माण करेंगे।
  • भारतीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सूर्य शेखर गांगुली ने अल ऐन, यूएई में खेली गई एशियन कांटीनेंटल शतरंज चैंपियनशिप 2015 में सिंगापुर के झांग झोंग के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। एशियन कांटीनेंटल शतरंज टूर्नामेंट के छह पदकों में से तीन पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते। गांगुली के अलावा ओपन वर्ग में एस.पी. सेतुरमन ने और महिला वर्ग में एस. विजयलक्ष्मी ने कांस्य पदक जीता। यूएई के ग्रैंड मास्टर ए.आर. सालेम सालेह को स्वर्ण पदक दिया गया।
  • लार्सन एंड टुब्रो ने संजय जलोना को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एल एंड टी इंफोटेक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की। एल एंड टी इंफोटेक में कार्यभार संभालने से पहले जलोना इंफोसिस में कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। इंफोसिस में अपने 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जलोना ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और भारत में वरिष्ठ पदों का नेतृत्व किया।
  • ताइवान इलेक्‍ट्रीकल एंड इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन (टीमा) ने बेंगलुरु में 500 मिलियन डॉलर के निवेश से ताइवान इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्‍लस्‍टर (टीईईएमए) स्‍थापित करने के लिए कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (केआईएडीबी) के साथ समझौता किया है। यह मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्‍लस्‍टर देवनहल्‍ली आईटी पार्क में 100 एकड़ क्षेत्र में स्‍थापित होगा।
  • भारत ने अबू धाबी के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्रोत बाजार के रूप में अपना शीर्ष स्थान पुनः प्राप्त कर लिया है क्योंकि वर्ष के पहले छह महीनों में भारत से अमीरात में अतिथि आगमन 1.98 मिलियन से अधिक तक पहुंच गया। अबू धाबी पर्यटन एवं संस्कृति प्राधिकरण (टीसीए अबू धाबी) के अनुसार भारत शीर्ष स्थान पर है क्योंकि अमीरात में 1,27,312 भारतीय नागरिकों ने यात्रा की। भारत के तुरंत बाद सबसे बड़े विदेशी बाजार, ब्रिटेन, चीन, जर्मनी और अमेरिका हैं। 
  • हीरो साइकिल लिमिटेड के सह-अध्यक्ष और एक अग्रणी उद्योगपति ओम प्रकाश मुंजाल का लुधियाना में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

0 comments:

Post a Comment