Wednesday, 19 August 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 19 August 2015 in Hindi:-



19 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सरकारी कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों और न्‍यायपालिका से जुड़े लोग तथा राजकोष से वेतन या किसी भी प्रकार का लाभ ले रहे लोग अपने बच्‍चों या आश्रितों को राज्‍य के सरकारी प्राथमिक स्‍कूलों में भेजें। न्‍यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई से इंकार किया। अदालत ने कहा कि जब तक इनमें न्‍यायधीशों, लोक प्रतिनिधियों, नौकरशाहों के बच्‍चों का पढ़ना अनिवार्य नहीं होगा तब तक इन स्‍कूलों की स्थिति नहीं सुधरेगी। 
  • हिमाचल प्रदेश में कुल्‍लू जिले में आज मणिकरण में गुरूद्वारे के पास इमारत पर एक बड़ी चट्टान गिरने से कम से कम आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हालांकि अपुष्‍ट सूत्रों ने मरने वालों की संख्‍या लगभग दस बताई है। कुल्‍लू के उपायुक्‍त राकेश कंवर ने हमारे संवाददाता को बताया है कि  लगभग 11 घायलों को कुल्‍लू के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने गूगल इंडिया और याहू इंडिया जैसे सर्च इंजनों और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से एक जनहित याचिका का जवाब देने को कहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये सर्च इंजन भ्रूण के लिंग निर्धारण संबंधी विज्ञापनों को न रोककर कानून और न्‍यायालय के आदेश का उल्‍लंघन कर रहे हैं। न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्रा और आर भानुमति की पीठ ने कल आदेश दिया कि अगर किसी भी सर्च इंजन पर ऐसा कोई विज्ञापन है तो उसे तत्‍काल हटा लिया जाए। न्‍यायालय ने सर्च इंजनों से दो सप्‍ताह के भीतर इस बारे में हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
  • राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्‍नी शुभ्रा मुखर्जी का आज नई दिल्‍ली में निधन हो गया। उन्‍होंने आज सवेरे 10 बजकर 51 मिनट पर अंतिम सांस ली। सात अगस्‍त को दिल का दौरा पड़ने पर उन्‍हें नई दिल्‍ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरेल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। 17 सितंबर 1940 को जेसोर में जन्‍मी शुभ्रा मुखर्जी का विवाह 1957 में श्री प्रणब मुखर्जी से हुआ। रबीन्‍द्र संगीत की गायिका  शुभ्रा मुखर्जी ने गीतांजलि समूह की स्‍थापना की थी। उन्‍होंने दो पुस्‍तकें- चोखेर अलोए और चेना अचेनाई चिन लिखीं।
  • यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए भारतीय रेल नया एसी 3 टियर कोच लाया है।  नया कोच सीसीटीवी कैमरा, बायो टॉइलट और सुरक्षा की उन्नत सुविधाओं समेत कई अन्य सुविधाओं से लैस है। कोच के अंदर ना केवल सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं बल्कि सफर को आरामदायक और यादगार बनाने के पर भी खासा ध्यान दिया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के 37वर्षीय बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स ने मंगलवार को लंडन में अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 5वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट भी होगा। कयास यह भी हैं कि कीपर ब्रैड हेडिन और शेन वॉटसन के भी टेस्ट टीम में बने रहने पर संदेह है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मैचों में 43 की औसत से 5 शतकों के साथ 1972 रन बनाए हैं। क्रिस अब तक एशेज की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
  • बंगलादेश ने 16 वर्ष से कम उम्र के खिलाडि़यों की दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ - सैफ प्रतियोगिता जीत ली है। कल सिलहट जिला स्‍टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में मेजबान बंगलादेश ने पिछले चैंपियन भारत को पैनल्‍टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पहली बार यह प्रतियोगिता जीती।

0 comments:

Post a Comment