Tuesday, 1 September 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 31 August 2015 in Hindi:-



31 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पिना, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए mylpg।in पोर्टल- सहज का शुभारंभ किया। सहज के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में भी सक्षम होगें।
  • मणिपुर विधान सभा ने सर्वसम्मति से मणिपुर जन-संरक्षण विधेयक, 2015 को पारित किया। इसके अतिरिक्त सदन ने मणिपुर भू-राजस्व और भूमि सुधार विधेयक, 2015 और मणिपुर की दुकानें और प्रतिष्ठान (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2015 को मंजूरी प्रदान की। यह तीन विधेयक स्वदेशी लोगों की रक्षा करने के लिए 28 अगस्त 2015 को सदन में पेश किए गए थे। मणिपुर जन-संरक्षण विधेयक, 2015 विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह द्वारा रखा गया और अन्य दो विधेयक क्रमश: राजस्व मंत्री थोउदम देबेंद्र और श्रम मंत्री हेमोचंद्र द्वारा सदन में लाए गए।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने जैन समाज से संबंधित संथारा प्रथा से रोक हटाने का आदेश दिया। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने जैन समाज की संथारा (सल्लेखना) प्रथा पर रोक संबंधी राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट ने इस प्रथा को सुसाइड जैसा क्राइम बताते हुए इसे बैन कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जैन कम्युनिटी के संगठनों ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 
  • दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। पिछले छह माह में इस मंत्रालय के लिए नियुक्त किये जाने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं, वे कपिल मिश्रा का स्थान लेंगे। जून 2015 में जितेन्द्र सिंह तोमर  फर्जी डिग्री केस में गिरफ्तार होने के बाद करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को कानून मंत्री नियुक्त किया गया था। 
  • प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट एवं लेखक ओलिवर वुल्फ सैक्स का 30 अगस्त 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। न्यूरोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद के रूप में उनके द्वारा ग्रे मैटर पर लिखी पुस्तकें ‘माइग्रेन’, ‘अवेकनिंग्स’, ‘दि माईंड्स आई’ आदि उनकी प्रसिद्ध पुस्तके हैं।
  • केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘सबके लिए आवास’ के कार्यान्वयन हेतु 29 अगस्त 2015 को नौ राज्यों के 305 शहरों का चयन किया है। इन शहरों में छत्तीसगढ़ में 36, गुजरात में 30, जम्मू-कश्मीर में 19, झारखंड में 15, केरल में 15, मध्यप्रदेश में 74, ओडिशा में 42, राजस्थान में 40 और तेलंगाना में 34 शहर अथवा कस्बे शामिल हैं। केंद्र सरकार की इस योजना को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’  के तहत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया था। इसके तहत वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए दो करोड़ मकान बनाए जायेंगे। वर्ष 2022 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होंगे।
  • राजीव महर्षि को गृह सचिव नियुक्त किया गया है। वह एलसी गोयल का स्थान लेंगे। गोयल ने व्य क्तिगत कारणों से स्वैलच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगी थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मंजूरी प्रदान की है जिसके बाद पूर्व वित्त सचिव राजीव महर्षि को नया गृह सचिव बनाया गया है। विदित हो गृह सचिव का कार्यकाल दो वर्ष का होता है और राजीव महर्षि पिछले एक वर्ष में मोदी सरकार द्वारा नियुक्त किए गए तीसरे गृह सचिव हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी द्वारा तैयार किए गए ‘रामचरितमानस’ के विशेष डिजिटल संस्करण को जारी किया। विदित हो कि गोस्वामी तुलसीदास की कृति की रिकार्डिंग आकाशवाणी द्वारा कई सालों में की गयी है और उसका नियमित रूप से विशेषकर हिंदी अंचल में प्रसारण किया जाता रहा है। भोपाल घराने के जाने माने गायकों ने रामचरित मानस की चौपाइयों एवं दोहे को आवाज दी है।
  • केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जै‍व प्रौ‍द्योगिकी विभाग (डीबीटी) की परियोजनाओं के लिए वैब सक्षम परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली का प्रारम्भ किया। उन्होंने फरीदाबाद स्थित एनसीआर बॉयोटेक साइंस क्लस्टर में डीबीटी कार्यनीति सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए इस उद्देश्य के लिए मोबाइल एप्प का भी अनावरण किया।
  • पेइचिंग (चीन) में आयोजित ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में केन्या को प्रथम स्थान मिला। 30 अगस्त 2015 को इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर इसकी घोषणा की गई। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक तालिका में केन्या ने 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ पहली बार पहला स्थान प्राप्त किया। जमैका 7 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि अमेरिका 6 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल कर तीसरे स्थान की जगह बनायी।

0 comments:

Post a Comment