Sunday, 13 September 2015

12 September History and Facts in India and World in Hindi:-


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 सितंबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • 1912 में आज ही के दिन भारत के जाने-माने नेता और पत्रकार फिरोज गांधी का जन्म हुआ।
  • 1913 में आज ही के दिन जेम्स क्लीवलैंड "जेसी" ओवन्स का जन्म अमेरिका के अलाबामा में हुआ था
  • 1944 में आज ही के दिन यूएस आर्मी ने पहली बार जर्मनी में प्रवेश किया।
  • 1953 में आज ही के दिन अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने जैकलीन बुविये से शादी की थी।
  • 1959 में आज ही के दिन सोवियत संघ का रॉकेट 'लूकिन 2' चांद पर पहुंचकर एक नया इतिहास रच दिया।
  • 2007 में आज ही के दिन रूस ने नॉन न्‍यूक्‍लियर वैक्‍यूम बम (इको फ़्रेंडली बम) का परीक्षण किया
  • 2013 में आज ही के दिन डॉल्बी प्रयोगशालाओं के संस्थापक और अमेरिकी इंजीनियर रे डॉल्बी का सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया।

0 comments:

Post a Comment