5 Things to know about Credit Card in Hindi (क्रेडिट कार्ड के 5 नुकसान)
जानिए क्रेडिट कार्ड के 5 नुकसान
|
जानिए क्रेडिट कार्ड के 5 नुकसान जो बैंक आपको नहीं बताते
क्रेडिट कार्ड या उधार
कार्ड एक छोटा
प्लास्टिक कार्ड है, जो
एक विशिष्ठ भुगतान
प्रणाली के उपयोगकर्ताओं
को जारी किए
जाते है। इस
कार्ड के द्वारा
धारक इस वादे
के साथ वस्तुएं
और सेवायें खरीद
सकते हैं कि,
बाद मे वो
इन वस्तुओं और
सेवाओं का भुगतान
करेगा। कार्ड का जारीकर्ता,
कार्ड के द्वारा
उपभोक्ता को उधार
की सीमा देता
है जिसके अन्तर्गत
एक उपयोगकर्ता खरीदी
हुई वस्तुओं के
भुगतान के लिए
पैसे प्राप्त कर
सकता है और
नकद भी निकाल
सकता है।
अक्सर ऐसा होता
है कि हमें
कोई ऐसी चीज
पसंद आ जाती
है जिसे तुरंत
खरीदना हमारे बजट से
बाहर होता है।
ऐसे समय में
हमारा साथ देता
है क्रेडिट कार्ड
जिससे हम कैश
न होने पर
भी मनचाही चीज
खरीद लेते हैं
और अगर ग्रेस
पीरियड के अंदर
ही भुगतान कर
दें तो ब्याज
का नुकसान भी
नहीं होता।
इसका सबसे बड़ा
फायदा यही है
कि पेमेंट आपके
बैंक खाते से
तुरन्त नहीं कटती
है जबकि डेबिट
कार्ड से तुरन्त
कट जाती है।
लेकिन क्या आप
जानते है कि
अगर आप कुछ
बातों का ध्यान
न रखें तो
आपको काफी नुकसान
उठाना पड़ सकता
है।
1. आपने अक्सर देखा होगा
कि जब कभी
भी आपके अकाउंट
में बैलेंस मिनिमम
से नीचे आ
जाता है तो
मोबाइल पर मैसेज
का अंबार लग
जाता है। लेकिन
क्रेडिट के बिल
को जमा करने
के लिए आपके
पास कोई मैसेज
नहीं आता क्योंकि
कंपनी चाहती ही
नहीं है कि
आप पहले महीने
में ही सारा
पेमेंट कर दें।
बल्कि कंपनियां तो
ये चाहती हैं
कि आप और
लेट करें और
बाद में लेट
फीस भरें।
2. ग्राहकों
से अक्सर फ्री
ईएमआई क्रेडिट कार्ड
पर जीरो परसेंट
पर ईएमआई का
वादा किया जाता
है। लेकिन आपको
ये जानकर हैरानी
होगी कि जीरो
प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई
पर नियम एवं
शर्तें लागू होती
हैं । अगर
एक भी शर्त
का उल्लंघन करते
हैं तो 5 या
10 नहीं बल्कि 20 प्रतिशत से
भी ज्यादा ब्याज
चुकाना पड़ सकता
है।
3. बैंक आपको कभी
भी खुद से
नहीं बताता है
कि आप अपने
प्वाइंट्स को कैसे
रीडीम कर सकते
हैं। ऐसे में
जानकारी न होने
से लाखों प्वाइंट्स
पड़े रह जाते
हैं और क्रेडिट
कार्ड एक्सपायर हो
जाता है। इसके
अलावा जब आपके
प्वाइंट्स 1000 से 10,000 जैसे लैंडमार्क
को क्रॉस करते
हैं तब बैंक
आपको ये नहीं
बताता कि आपके
इतने प्वाइंट हो
गए हैं और
आप उन्हें रीडीम
कर कैशबैक लाभ
ले सकते।
4. बैंक अक्सर
आपको ऑफर देते
हैं कि आप
फ्री ऑफ कॉस्ट
अपने सिल्वर कार्ड
को गोल्ड में
और गोल्ड को
प्लेटिनम में अपग्रेड
करवा सकते हैं,
लेकिन ये नहीं
बताते कि नये
क्रेडिट कार्ड के लिये
आपको 500 रुपए से
लेकर 700 रुपए तक
का शुल्क भी
देना पड़ेगा।
5. क्रेडिट कार्ड धारकों
को अक्सर एक
कॉल आती है
कि आप के
क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट
लिमिट मुफ्त में
बढ़ाई जा रही
है लेकिन बैंक
आपको कभी ये
नहीं बताता कि
इसके बाद आपका
वार्षिक शुल्क
बढ़ जायेगा।
0 comments:
Post a Comment