Wednesday, 3 February 2016

खेल तथा उनसे जुड़े कप और ट्रॉफी (Cups & Trophies Associated With Sports in Hindi)



प्रिय पाठक,
इस पोस्ट में हम आपको खेल तथा उनसे जुड़े कप और ट्रॉफी से अवगत करा रहे हैं जो आगामी परीक्षाओं में आपकी सहायता करेगी।

खेल तथा उनसे जुड़े कप और ट्रॉफी:-

1. क्रिकेट से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
ईरानी ट्रोफी, दुलीप ट्रोफी, रणजी ट्रोफी, विज्ज़ी ट्राफी, एशिया कप, देओधर ट्राफी, सी.के नायडू ट्राफी,सीच-बहार ट्राफी

2. फूटबॉल से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
डूरंड कप, निज़ाम गोल्ड कप, रोवर कप, संजय गोल्ड कप, संतोष ट्राफी, सुब्रोतो मुखेरी कप, विट्टल ट्राफी, नेहरुगोल्ड कप

3. हॉकी से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
अघा खान कप, अजलान शान कप, नेहरु ट्रॉफी, ध्यानचंद ट्रॉफी, बिघटन कप, स्सिन्डिया गोल्ड कप, मोदी गोल्ड कप, इंदिरा गाँधी गोल्ड कप, रंगास्वामी कप, खान अब्दुल गफ्फार कप

4.गोल्फ से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
कनाडा कप, म्थियन गोल्ड कप, रीडर कप, वॉकर कप

5. टेबल टेनिस से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
कोर्बिल्लिओन कप (महिला ), जयलक्ष्मी कप (महिला), स्वय्थिंग कप (पुरुष)

6. लॉन टेनिस से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
डेविस कप, हैमलेट कप, ऑस्ट्रलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन

7. बैडमिंटन से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
थॉमस कप (पुरुष), उबरकप (महिला), नारंग कप

8. बॉक्सिंग से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
एस्पि एड्जनिया ट्रॉफी

9. रोइंग से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
वेलिंगटन ट्रॉफी

10. ब्रिज से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
रुइया ट्रॉफी

11. पोलो से सम्बंधित कप और ट्रॉफी:
एज्रा कप, विनचेस्टर कप, राधा मोहन कप
03 Feb 2016

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.