Wednesday, 2 September 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 02 September 2015 in Hindi:-




02 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • दस मजदूर संगठनों ने आज देशव्‍यापी हड़ताल का आयोजन किया है। 24 घंटे की यह हड़ताल कल मध्‍य रात्रि से शुरू हुई। भारतीय मजदूर संघ, नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्‍स और कुछ अन्‍य संगठन हड़ताल में शामिल नहीं हैं। श्रम संगठनों ने अपनी 12 सूत्री मांगों पर पिछले महीने सरकार के साथ दो दौर की बातचीत की थी मगर कोई नतीजा नहीं निकला। श्रमिक संगठनों की मांगों में श्रम कानूनों में कथित मजदूर विरोधी प्रस्‍तावित संशोधन वापस लेना तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण और विनिवेश पर रोक लगाने की मांगें शामिल हैं।
  • हैती में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जोस लुइस जाबोरांडी जूनियर की मियामी से ब्राजील जा रहे एक विमान में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
  • सरकार ने विदेशी संस्‍थागत निवेशकों पर न्‍यूनतम वैकल्पिक कर के बारे में ए. पी. शाह समिति की रिपोर्ट स्‍वीकार कर ली है। वित्‍त मंत्री अरूण जेटली में नई दिल्‍ली में  बताया कि सरकार पहली अप्रैल 2015 से पहले विदेशी संस्‍थागत निवेशकों पर कर नहीं लगाएगी। उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड और राजस्‍व विभाग ने इस रिपोर्ट पर विस्‍तार से विचार किया। उन्‍होंने बताया कि यह रिपोर्ट बहुत जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। श्री जेटली ने कहा कि आयकर कानून की धारा 115 जे बी में संशोधन करना होगा।
  • मणिुपर में चूड़ाचांदपुर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान उत्‍तेजित भीड़ पर काबू पाने के लिए की गई पुलिस कार्रवाई में सात लोग मारे गये हैं। तीस लोग घायल हुए हैं जिनमें 15 की हालत गंभीर बतायी जाती है। गुस्‍साई भीड़ ने राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री फुंगजाथंग तोनसिंह, लोकसभा सांसद थांगसो बईते, राज्‍य विधानसभा की पर्वतीय क्षेत्र समिति के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर चालतोलियन अमो और कांग्रेस के पांच विधायकों के मकानों को आग लगा दी है।
  • हिमाचल प्रदेश में  किन्‍नौर जिले के नाथप्‍पा क्षेत्र में आज शाम एक बस के गहरे खड्ड में  गिर जाने से 18 यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हो गये। बस, रेकांग पियो से रामपुर जा रही थी। घायलों में तीन की हालत चिन्‍ताजनक बताई गई है, जिन्‍हें रामपुर अस्‍पताल भेजा गया है।
  • इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से राज्‍यभर में स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसों और अन्‍य विद्यालयों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराए जाने का निर्देश दिया है।
  • गुजरात में अहमदाबाद को छोड़कर कल रात से सभी जगह मोबाइल डाटा सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं। कल से इनके अहमदाबाद शहर में भी फिर आरंभ हो जाने की आशा है लेकिन राज्‍य में कुछ और दिनों के लिए फेसबुक, व्‍हाट्स ऐप और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया पर पाबंदी जारी रहने की संभावना है। हिंसा की घटनाओं के बाद पिछले छह दिनों से पूरे राज्‍य में सोशल साइट्स के साथ ही इंटरनेट सुविधाओं और डाटा सेवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ये हिंसा ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के आंदोलन के कारण भड़की थी।
  • श्रीलंका की नौसेना ने कल रात समुद्री सीमा के उल्‍लंघन के आरोप में तमिलनाडु के पुद्दुकोट्टई-जगतपट्टनम से 16 मछुआरों को गिरफ्तार किया।  श्रीलंका नौसेना इन तमिल मछुआरों को उनकी तीन नौकाओं के साथ कनकेसनतुरई ले गई। भारतीय मछुआरा संघ के अध्‍यक्ष एस0 एमीरेत ने कहा है कि ये मछुआरे कोडियाकराई तट से दूर भारतीय जलक्षेत्र में ही मछली पकड़ रहे थे।
  • पूरे विश्‍व के शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट आई। घरेलू बाजारों में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 587 अंक लुढक कर एक वर्ष से अधिक के न्यूनतम समापन स्तर 25 हजार 696 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 185 अंकों की भारी गिरावट से 7 हजार 786 हो गया। आकाशवाणी से बातचीत में बाजार वि शेषज्ञ पुनीत जैन ने बताया कि निवेशकों द्वारा की गयी चौतरफा बिकवाली के चलते बाजार में यह गिरावट आई।
  • केंद्र ने राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में होटल प्रबंधन संस्‍थान खोलने के लि‍ए 10 करोड़ रुपये मंजूर ‍कि‍ए हैं। राज्‍य सरकार ने इसके लिए सवाई माधोपुर के शिल्‍पग्राम के पास एक हेक्‍टेयर जमीन आबंटित की है। राजस्‍थान में इस तरह का यह तीसरा संस्‍थान होगा। दो अन्‍य संस्‍थान जोधपुर और जयपुर में बनाए जा रहे हैं।
  • भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान-एफटीआईआई में अनुबंध पर कार्यरत 82 कर्मचारियों की अस्‍थायी छंटनी का फैसला एक महीने के लिए टाल दिया गया है। यह छंटनी कल से की जानी थी। अगर एक महीने में हड़ताल समाप्‍त नहीं होती तो पहली अक्‍टूबर से छंटनी की जाएगी। संस्‍थान की विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्तमान स्थिति में  कर्मचारियों को बुक करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि कक्षाएं नहीं चल रही और प्रोजैक्‍ट या फिल्‍म निर्माण का कार्य नहीं हो रहा।
  • नेपाल में हिंसक घटनाएं कल लगातार जारी रही। भारत से लगी सीमा पर स्थित दो शहरों में प्रस्तावित नए संविधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले जातीय मधेशी गुट पर पुलिस की गोलीबारी में चार लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। मधेशी गुट ने पारसा जिले के बीरगंज में कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये एक पुलिस चौकी और राजस्व कार्यालय में तोड़फोड़ की और सरकारी गाड़ियों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की।
  • अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। न्यूयार्क में फेडरर ने पहले दौर में अर्जेटीना के लियोनार्डो मायर को मात्र 77 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हरा दिया। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप, न्यूजीलैंड की मेरिना इराकोविक के बीच में ही खेल छोड़ने के कारण अगले दौर में पहुंच गईं।
  • भारत ने 22 साल बाद श्रीलंकाई जमीन पर क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रच दिया है। आज कोलंबो में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका को 117 रन से हराकर श्रृंखला दो-एक से जीत ली। पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि रविचन्द्रन अश्विन मैन ऑफ द सीरिज बने।

0 comments:

Post a Comment