Tuesday, 15 September 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 15 September 2015 in Hindi:- (16 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)




15 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • मालकोम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ ग्रहण की और इसके साथ ही वह आठ वषरें में देश के पांचवें प्रधानमंत्री बन गए हैं। सत्तारूढ लिबरल पार्टी में आंतरिक विद्रोह के कारण टोनी एबॉट को सत्ता के बेदखल किए जाने के बाद टर्नबुल को प्रधानमंत्री चुना गया था। गवर्नर जनरल पीटर कोसग्रोव ने टर्नबुल को यह शपथ दिलाई। एबॉट को चुनौती पेश करने वाले टर्नबुल ने पार्टी के अंदर अचानक हुए एक मतदान में नाटकीय ढंग से उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था।
  • बांबे समाचार के प्रबंध निदेशक होरमुसजी एन कामा को  सर्वसम्मति से प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया का अध्यक्ष और मलयाला मनोरमा के निदेशक रियाद मैथ्यू को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।  भारत में 1855 से लगातार प्रकाशित हो रहे बांबे समाचार के निदेशक कामा ने महेन्द्र मोहन गुप्ता का स्थान लिया है जो जागरण प्रकाशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। मैथ्यू ने उपाध्यक्ष के रूप में कामा का स्थान लिया है।
  • थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में लगातार दसवें महीने भी गिरावट आई और अगस्त में यह शून्य से चार दशमलव नौ-पांच प्रतिशत नीचे के रिकॉर्ड स्तर पर रही। ईंधन और दालों की कीमतें कम होने से ऐसा हुआ। जुलाई महीने में यह शून्य से चार दशमलव शून्य-पांच प्रतिशत  नीचे थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में प्याज के मूल्य में 65 दशमलव दो-नौ प्रतिशत और दाल की कीमत में 36 दशमलव चार-शून्य प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। आर्थिक विशलेषक रूपा नितसूरे के अनुसार आने वाले समय में भारतीय रिजर्व बैंक ब्‍याज दर कम कर सकता है।
  • अरबपति कारोबारी साइरस पूनावाला ने मुंबई में 750 करोड़ का घर खरीदा है। साइरस ने यह एक पूर्व महाराजा का यह बंगला अमेरिकी सरकार से 113 मिलियन डॉलर में खरीदा है। खबरों के मुताबिक भारत में इतनी अधिक कीमत में खरीदा गया यह अब तक की सबसे बड़ी और महंगी डील है। समंदर किनारे बसा यह महल मेंशन 1957 से अमेरिकी दूतावास द्वारा प्रयोग किया जा रहा था। इसके नाम इस मेंशन का नाम बदलकर लिंकन हाउस कर दिया गया था। चार साल पहले दूतावास को एक नए बिजनेस कम्पाउंड में शिफ्ट कर दिया गया था, इसके बाद इस मेंशन को बेचने की बात कही गई थी।
  • पूर्वी गोदावरी जिले में आज तड़के निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक पलट गया जिससे 16 मजदूरों की मौत हो गई और आठ जख्मी हो गए। दुर्घटना पूर्वी गोदावरी के गांदेपल्ली गांव में हुई। निर्माण सामग्री के नीचे दबने से मजदूरों की दम घुटकर मौत हो गई। पूर्वी गोदावरी के जिलाधिकारी एच. अरूण कुमार ने पीटीआई को बताया कि 12 टायर वाले ट्रक में करीब 35 लोग सवार थे।
  • नेपाल में संविधान सभा ने नेपाल को हिन्‍दू राष्‍ट्र घोषित करने के प्रस्‍ताव को बहुमत से नामंजूर कर दिया है और नेपाल के धर्म निरपेक्ष बने रहने की एक बार फिर पुष्टि कर दी है। नेपाल की हिन्‍दू समर्थक नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने संविधान में संशोधन कर देश को हिन्‍दू राष्‍ट्र घोषित करने का प्रस्‍ताव किया था। छह सौ एक सदस्‍यों वाली संविधान सभा के केवल 21 सदस्‍यों ने संविधान में संशोधन का समर्थन किया।
  • भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर दी है। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में यह घोषणा की। 243 सीट जो है, उसमें से भारतीय जनता पार्टी 160 सीट लड़ेंगी, लोक जन शक्ति पार्टी 40 सीट लड़ेंगी, राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीट लड़ेंगी, हिन्‍दुस्‍तान अवाम मोर्चा पार्टी 20 सीट लड़ेंगे और साथ में उनके कुछ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सिब्‍बल पर लड़ेगे।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद में सुधार के बारे में एक दस्‍तावेज को सर्वसम्‍मति से मंजूर कर लिया है। महासभा सुरक्षा परिषद में लम्‍बे समय से प्रतीक्षित सुधारों पर आज से शुरू हो रहे अपने 70वें अधिवेशन में इस दस्‍तावेज पर चर्चा की शुरूआत करेगी। इस कदम से पुनर्गठित सुरक्षा परिषद में स्‍थाई सदस्‍यता की भारत की दावेदारी को मजबूती मिलेगी। 
  • केंद्र ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना के अंतर्गत पचास दिन का अतिरिक्त रोजगार प्रदान करने का फैसला किया है। वर्तमान में योजना के अंतर्गत ग्रामीण जॉब कार्डधारकों को वर्ष में सौ दिन का कार्य दिया जाता है। देश में मॉनसून में सोलह प्रतिशत की कमी के कारण सरकार ने कल यह फैसला लिया है। कर्नाटक ने तीस में से सत्ताइस जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है जबकि महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भी अपने-अपने राज्यों में सूखाग्रस्त क्षेत्रों की घोषणा कर सकते हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंक वित्‍तीय कंपनी के रूप में सहारा इंडिया फाइंनेशियल कार्पोरेशन का पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। बैंक ने कल बताया कि तीन सितम्‍बर से पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द किया गया है। सहारा अब गैर बैंक वित्‍तीय कंपनी के रूप में काम नहीं कर सकेगी। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड-सेबी ने सहारा समूह की अन्‍य फर्मों के म्‍यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट लाइसेंस रद्द कर दिये थे। ये समूह हजारों करोड़ रुपये की राशि की वापसी से संबंधित मामले में सेबी के साथ मुकदमा लड़ रहा है। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पिछले वर्ष चार मार्च से जेल में है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा की नई नीति को मंजूरी प्रदान की। नई ऊर्जा नीति का फोकस भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का  उपयोग करना है। विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक का क्षेत्र है।
  • केंद्र सरकार ने इस्राइल से 10 हेरोन टीपी ड्रोन खरीदने को मंजूरी दे दी। 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सैन्य मिसाइल– सशस्त्र ड्रोन की यह खरीद भारत के सीमा पार सैन्य हमले का सामना करने की क्षमता को बढ़ाएगा। ये ड्रोन टोही ड्रोन के बेड़े वाले भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा संचालित किए जाएंगे। आईएएफ के पास इस्राइल से लिया गया हर्पी यूएवी का भी बेड़ा है जो स्व–विध्वंसक प्रणाली है जो मुख्य रूप से दुश्मन के रडार की स्थितियों को बताता है। 
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम डायरेक्टर के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल अगले साल ट्वंटी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है। 2016 का विश्व कप ट्वंटी-20 टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है। इसी साल हुई पिछली विश्व कप ट्वंटी-20 प्रतियोगिता के बाद से भारतीय टीम बिना चीफ कोच के खेल रही है।  बीसीसीआई ने टीम के नए कोच को नियुक्त करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर की सलाहकार समिति की सिफारिश पर ये फैसला लिया गया है।
  • अमेरिकी ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर दसवां ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है। रोजर फेडरर ने छह साल में पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई थी। अमेरिकी ओपन में 1970 के बाद खिताब जीतने वाला सबसे अधिक उम्र का खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे पांच के बार के चैम्पियन 34 वर्षीय फेडरर ने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के अपने हमवतन स्टेन वावरिंका को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया था।
  • कोरियाई सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से सोल में शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में साइना नेहवाल भाग नहीं ले रही हैं। ऐसे में भारत की उम्‍मीदें पी वी सिंधू, के श्रीकांत और पी कश्यप से होंगी। इसके अलावा एच एस प्रणय और अजय जयराम पर भी सबकी निगाहें होंगी। महिला डबल्‍स में सिक्की रेड्डी और प्रदन्या गादरे खेलेंगी।

0 comments:

Post a Comment