Top Current Affairs and News Headlines of 20 September 2015 in Hindi:- (20 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर 24 × 7 बिजली आपूर्ति करने के लिए वाराणसी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) का शुभारंभ किया। वाराणसी में इस योजना का शुभारम्भ करने के लिए प्रधानमंत्री ने दो बिजली सबस्टेशनों का शिलान्यास किया और केंद्र सरकार इसे लागू करने के लिए 572 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेगी।
- भारत निर्वाचन आयोग ने नोटा के लिए प्रतीक चिन्ह जारी किया। नोटा विकल्प चिह्न को भारतीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) अहमदाबाद ने डिजाइन किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के 27 सितम्बर 2013 के आदेश का अनुसरण करते हुए 11 अक्तूबर 2013 से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर दिखाए गए बैलेट पेपरों में तथा अन्य बैलेट पेपरों में नोटा- उपरोक्त में से कोई नहीं- विकल्प को लागू किया था।
- भारत निर्वाचन आयोग ने अब अन्य चुनाव चिन्हों की तरह नोटा विकल्प के लिए विशेष चिह्न लागू कर दिया। यह एक मतपत्र पर काले रंग के क्रॉस के रूप में होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इस चिह्न का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद (एनआईडी) ने तैयार किया है। नोटा विकल्प का मुख्य उद्देश्य ऐसे मतदाताओं की सहायता करना है जो किसी भी उम्मीदवार को वोट देना नहीं चाहते और ऐसे मतदाताओं को अपने निर्णय की गोपनीयता का उल्लंघन किए बिना किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने के अधिकार के उपयोग में सहायता देना है।
- पाकिस्तान ने 40,000 मेगावाट परमाणु उर्जा उत्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया है। यह लक्ष्य पाकिस्तान परमाणु उर्जा विज़न 2050 के तहत हासिल किया जायेगा। इस संबंध में 17 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रिया स्थित वियना में आयोजित 59वीं अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की आम बैठक में पीएईसी के अध्यक्ष ने एक घोषणा की। पीएईसी का अर्थ है पाकिस्तान परमाणु उर्जा कमीशन।
- भारतीय रेलवे ने हाइब्रिड वैक्यूम शौचालय का प्रोटोटाइप बनाये जाने की घोषणा की। यह इसलिए हाइब्रिड है क्योंकि इसका डिज़ाइन वैक्यूम शौचालय और बायोटॉयलेट दोनों जैसा है। इसका विकास भारतीय रेलवे बोर्ड के विकास प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है तथा विश्व के किसी भी रेल विभाग में प्रयोग किया जाने वाला यह पहला शौचालय है।
- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिन्दुजा ग्रुप द्वारा प्रमोटेड ब्रांड नाम NXT DIGITAL के तहत Headend In The Sky ( HITS) डिजिटल प्लेटफॉर्म पहल का शुभारंभ किया। यह प्लेटफॉर्म दर्शकों को ई– एप्लीकेशंस और टीवी एनिवेयर जैसी सेवाओं के अलावा उनके पसंद के 500 अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय चैनलों तक पहुंच प्रदान करेगा। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र , पंजाब और कर्नाटक के उपभोक्ता की पहुंच अब उनकी पसंद के चैनलों तक बढ़ेगी।
- प्राइवेट इक्विटी (पीई) निवेशक ब्लैकस्टोन ग्रुप एलपी (Blackstone Group LP ) ने 2558 करोड़ रुपयों में यूके के सर्को ग्रुप पीएलसी के भारत– आधारित बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग (बीपीओ) को फिर से खरीद लिया है। सौदा इक्विटी और ऋण का संयोजना है। उद्यम मूल्य के लिहाज से यह अधिग्रहण ब्लैकस्टोन द्वारा भारत में किया गया सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे ने बीपीओ के कारोबार में पीई कंपनी के फिर से वापसी पर मुहर ला दी।
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने डाईक्लोफेनाक की बिक्री पर रोक लगा दी तथा इसके बहुउपयोग पर भी प्रतिबन्ध लगाया। अब से यह केवल एक खुराक के पैकेट में ही उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि डाईक्लोफेनाक का प्रयोग वर्ष 2006 से मवेशियों के उपचार के लिए किया जाता है।
- गुलबर्ग विश्वविद्यालय के तीन शोधकर्ताओं, मुख्य शोधकर्ता दयानंद असगर, सहायक शोधकर्ता एम बी सुलोचना तथा शोधकर्ता डी एन मधुसूदन ने मेलेनिन के उत्पादन की जटिलताओं को सुलझाने में सफलता हासिल की। वैज्ञानिकों की टीम ने एक्टिनो जीवाणु से नए सूक्ष्म जीव टायरोसिनेस द्वारा पानी में घुलनशील मेलेनिन प्राप्त की। वर्तमान में, मेलेनिन का उपयोग कॉस्मेटिक उद्योग एवं रासायनिक उद्योगों में किया जाता है। रासायनिक योगिक से प्राप्त मेलेनिन पानी में अघुलनशील है।
- मेट्रो मैन ई श्रीधरन को वर्ष 2015 के सितम्बर माह में संयुक्त राष्ट्र द्वारा, सतत परिवहन पर संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (एचएलएजी एसटी) का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की ओर से भेजा गया है। ई श्रीधरन ने इस आमंत्रण पर अपनी सहमती व्यक्त की है। सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
- मराठी क्रिकेट कमेंटेटर बाल पंडित का पुणे, महाराष्ट्र में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। उन्हें मराठी क्रिकेट कमेंट्री के मार्गदर्शक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने महाराष्ट्र के घरों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया।
- सूखे की स्थिति से निपटने के लिए किसानों की मदद करने हेतु अभिनेता नाना पाटेकर ने सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में “नाम फाउंडेशन” की स्थापना की। नाना पाटेकर और उनके मित्र मराठी अभिनेता मकरंद अन्सपुरे ने नाम फाउंडेशन की स्थापना सूखा पीड़ित किसानों को पैसा दान देने के लिए की गई है। यह फाउंडेशन लोगों से पैसा इक्ट्ठा करेगी। इसके लिए नाना पाटेकर ने भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता भी खुलवाया है जहां लोग अपना मौद्रिक योगदान दे सकेंगे।
- फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया। फ्रांस के 54 वर्षीय वाल्के फीफा के महासचिव के पद पर वर्ष 2007 से कार्यरत थे। उन पर विश्व कप मैचों की टिकटों को उनके तय दामों से अधिक कीमत पर बेचने का आरोप लगाया गया। फीफा विश्व कप 2014 के टिकटों की बिक्री का अनुबंध करने वाली एक कंपनी में अमेरिकी-इस्राइली सलाहकार बेनी एलोन ने यह दावा किया।
0 comments:
Post a Comment