Wednesday, 23 September 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 22 September 2015 in Hindi:- (22 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)



22 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • केन्या के मारिको किपचुंबा ने वार्षिक बीजिंग अंतरराष्ट्रीय मैराथन 2015 जीती। महिलाओं की प्रतियोगिता में, इथियोपिया की धावक बेटेल्हेम चेरेनेट ने खिताब जीता।
  • रिक्रूटमेंट प्लैटफॉर्म माईहायरिंगक्लबडॉटकॉम के विश्वव्यापी आईटी सैलरी 2015 सर्वेक्षण में भारत को आईटी मैनेजरों को दुनिया के सबसे कम वेतन देने वालों में 7वें स्थान पर रखा गया है। भारत में मध्य-स्तर के आईटी प्रबंधक को 41,223 डॉलर अर्थात लगभग 27 लाख रुपये वेतन मिलता है। इस सूची में सबसे कम वेतन देने वालों में 25,680 डॉलर के साथ शीर्ष पर बुलगारिया, उसके बाद वियतनाम (2वें), थाईलैंड (3वें) और इंडोनेशिया (4वें) हैं। अच्छा वेतन देने के मामले में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है जहां औसत वार्षिक वेतन अमेरिकी डॉलर 1,71,465 है। उसके बाद सूची में बेल्जियम (2वें), डेनमार्क (3वें), अमेरिका (4वें) और ब्रिटेन (5वें) हैं।
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने भारत के चालू खाते के घाटे (कैड) का अनुमान बढ़ाकर 1.5 प्रतिशत कर दिया और कहा है कि जिंस मूल्यों में गिरावट से इसमें कमी आने की संभावना नहीं है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने इससे पहले अनुमान जताया था कि कैड सकल घरेलू उत्पाद के 1.1 प्रतिशत के बराबर रहेगा। उसने वित्तीय वर्ष 2015-2016 के भुगतान संतुलन (बीओपी) अधिशेष पूर्वानुमान का संशोधन करके इसे 48.5 बिलियन से घटाकर 31.7 बिलियन कर दिया है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में पूंजी प्रवाह 64 अरब डालर रहेगा, जो पिछले अनुमान 75 अरब डालर से कम है।
  • चीन ने उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च-6 रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह रॉकेट अपने साथ 20 लघु उपग्रहों को लेकर गया है, जिनका इस्तेमाल अंतरिक्ष जांच में होगा। यह, 29.3 मीटर की लंबाई वाला रॉकेट, चीन का पहला रॉकेट है जिसका प्रक्षेपण विषैले पदार्थो और प्रदूषण मुक्त ईधन से किया गया है। 
  • दिल्ली के आर.के. खन्ना स्टेडियम में खेले गए डेविस कप के विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में चेक गणराज्य ने भारत को 3-1 से पराजित कर दिया। भारत की हार का यह अर्थ हुआ कि भारत अगले साल फिर डेविस कप में एशिया-ओशेनिया समूह 1 से अपनी शुरूआत करेगा जबकि चेक गणराज्य, जोकि डेविस कप की चोटी की टीम है तथा तीन बार का विजेता है, पुन: 16 देशों के विश्व समूह में पहुँच गया।
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। वह 2001 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे और 2004 तक उन्होंने इस पद पर सेवा प्रदान की ।
  • तेलंगाना सरकार ने कृषि क्षेत्र में अवसाद के कारण आत्‍महत्‍या करने वाले किसानों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाकर 6 लाख रूपये कर दी है। वर्तमान में यह डेढ़ लाख रूपये है।
  • 2015 कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल खिताब विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी चीन के चेंग लांग ने जीत लिया है। सियोल में, उन्होंने भारत के अजय जयराम को 22-14, 22-13 से हरा दिया। चेंग लांग का इस साल का यह छठा खिताब है। 
  • अभिनेत्री जूलिया लुइस ड्रेफस और अभिनेता जेफरी तामबोर ने लॉस एंजिल्स में 67वें वार्षिक प्राइमटाइम एमी पुरस्कार समारोह में एक कॉमेडी सीरीज में आउटस्टैंडिंग लीड फीमेल (महिला) और मेल (पुरुष) अभिनेता की श्रेणी में एमी पुरस्कार जीता। "गेम्स ऑफ थ्रोन्स" (एचबीओ) ने बेस्ट ड्रामा सीरीज और 'वीप' ने बेस्ट कॉमेडी सीरीज का पुरस्कार जीता।
  • रमन अग्रवाल को वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एफआईडीसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एक प्रतिनिधि-सह-स्व नियामक संगठन है और परिसंपत्ति वित्तपोषण के साथ जुड़ा है।

0 comments:

Post a Comment