Sunday, 27 September 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 26 September 2015 in Hindi:- (26 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)



26 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • फोर्ब्‍स पत्रिका की ओर से जारी 'इंडिया टॉप 100 रिच लिस्ट' में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल देश के सबसे धनी व्‍यक्ति बने हैं। उनकी संपत्ति 18.9 अरब डॉलर है। वहीं, 86वें स्थान के साथ फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल देश के नए अरबपति बन गए हैं। सन फार्मा के दिलीप सांघवी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी सूची में तीसरे स्थान पर बने रहे। देश के 100 सर्वाधिक धनी लोगों की कुल संपत्ति 345 अरब डॉलर रही, जो 2014 में 346 अरब डॉलर थी। 
  • सरकार ने वी.एस. अरुणाचलम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2015 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। अरुणाचलम रक्षा मंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार थे। उनको वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई दशकों तक प्रदान किए गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
  • निर्देशक चैतन्य तम्हाने की पहली मराठी फिल्म 'कोर्ट' को 88वें अकादमी पुरस्कार या 2016 ऑस्कर में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' वर्ग के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। इस वर्ष भारत से प्रविष्टि का चयन करने वाली 17 सदस्यीय चयन समिति की अध्यक्षता अभिनेता-फिल्म निर्माता अमोल पालेकर ने की है। 
  • ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) ने श्रीधर जीवी को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। श्रीधर जीजेएफ के पूर्व निदेशक और उपाध्यक्ष थे।
  • राजस्थान सरकार ने देश में अपनी तरह का पहला आरक्षण विधायी बिल पारित किया है जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए 14% आरक्षण (राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) का प्रावधान किया गया है। राजस्थान आर्थिक पिछड़ा वर्ग विधेयक 2015, के अनुसार आरक्षण बजाय जातिगत कारणों के आर्थिक आधार पर प्रदान किया जाएगा। इसके चलते सवर्ण जातियों के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। 
  • नेस्ले समूह की मैगी पर प्रतिबंध लगाने वाले भारतीय खाद्य और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक का तबादला नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कर दिया गया है। मलिक 1983 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • पोलैण्ड के रॉबर्ट लेवानडोवस्की ने जर्मन फुटबॉल लीग (बुण्डेस्लीगा) में वॉल्फ्स्बर्ग के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम बायर्न म्यूनिख के लिए नौ मिनट में पाँच गोल करके फुटबॉल के खेल में एक नया इतिहास रच दिया है।
  • भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बाजार स्नैपडील ने शिक्षा ऋण प्रदान कराने वाली कंपनी क्रेडिला (एचडीएफसी समूह की कंपनी) के साथ करार किया है। इसके तहत स्नैपडील ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देश के पहले अनुकूलित शिक्षा ऋण की पेशकश की है। इस साझेदारी से ऋण देने की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी। ग्राहकों के पास बेहतर लाभ प्राप्त करने का अवसर होगा, जैसे शिक्षा के लिए 100 फीसदी ऋण, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं हो और आकर्षक ब्याज दर पर ईएमआई का पुनर्भुगतान। 
  • भारत ब्रॉडबैंड की पैठ बढ़ाने के लिहाज से वैश्विक रैंकिंग में फिसला है लेकिन देश में इंटरनेट के उपयोग करने वालों के प्रतिशत के लिहाज से उसने थोड़ी प्रगति दर्ज की है। संयुक्त राष्ट्र ब्रॉडबैंड आयोग ने ‘द स्टेट ऑफ ब्रॉडबैंड’ रिपोर्ट जारी की जिसमें भारत 2014 में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिहाज से 189 देशों में 131वें स्थान पर रहा जबकि साल भर पहले ऐसे ग्राहकों की संख्या के लिहाज से वह 126वें स्थान पर था। सक्रिय मोबाइल-ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या के लिहाज़ से भारत 155वें स्थान पर है जो 2013 में दर्ज 113वें स्थान से काफी कम है। भारत 2014 में इंटरनेट का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में 136वें स्थान पर है, यह 2013 के 142वें स्थान पर एक सुधार है।
  • केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्तुति नारायण कक्कड़ को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कक्कड़ 1978 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। स्तुति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निःशक्तता मामलों के विभाग की सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुईं। यह पद वर्ष 2014 के अक्टूबर माह में कौशल सिंह के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद से खाली था।
  • ओडिशा की 9वीं क्लास की 13 वर्षीय छात्रा ललिता प्रसादिया श्रीपद श्रीसाई ने प्रतिष्ठित गूगल सायेंस फेयर में 'कम्यूनिटी इंपैक्ट अवॉर्ड' जीत लिया है। ललिता को 13 से 15 वर्ष के समूह में पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने पानी साफ करने की एक ऐसी मशीन बनाई है जो कि बेहद सस्ती लागत में काम करती है। यह मशीन मक्के के भूसे का इस्तेमाल कर पानी साफ करती है।
  • राजस्थान विधानसभा ने गुर्जरों तथा विशेष पिछडा वर्ग (एसबीसी) के तहत कुछ अन्य समुदायों के लिए 5% आरक्षण की व्यवस्था करने वाला राजस्थान विशेष पिछडा वर्ग विधेयक-2015 (राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) पारित कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment