Top Current Affairs and News Headlines of 30 September 2015 in Hindi:- (30 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2015 में रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती की। रेपो दर अब 7.25 प्रतिशत से कम होकर 6.75 प्रतिशत हो गयी है। सीआरआर और एसएलआर क्रमश: 4 प्रतिशत और 21.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित हैं। एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 5.75 प्रतिशत पर तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 7.75 प्रतिशत पर समायोजित हैं। हालांकि, उसने वित्तीय वर्ष 2015-16 की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के लक्ष्य को 7.6 प्रतिशत से कम करके 7.4 प्रतिशत कर दिया है।
- भारत ने चीन के बीजिंग में आयोजित 16वीं एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते। इन पदकों में पाँच रजत और दो कांस्य पदक शामिल है। चीन ने 15 स्वर्ण सहित अधिकतम पदक जीते।
- प्रख्यात हिंदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार वीरेन डंगवाल का निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके प्रसिद्ध कविता संग्रह 'दुष्चक्र में सृष्टा' को 2004 में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।
- कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के गणितज्ञ जैकब शिमरमैन को वर्ष 2015 के सस्त्र रामानुजन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शिमरमैन वर्तमान में टोरंटो विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वह मुख्य रूप से संख्या सिद्धांत में अनुसंधान कर रहे हैं।
- नैसकॉम, टीआईई और आईआईएम अहमदाबाद के सीआईआईई इंडिया ने भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की ताकत प्रदर्शित करने के लिए पहले 'इंडिया-यूएस स्टार्ट-अप कोनेक्ट 2015' प्रोग्राम की मेजबानी सिलिकॉन वैली में की। भारत में स्टार्टअप्स को बढावा देने के लिए भारत के विभिन्न संगठनों और यूएस के बीच सात एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत फंड का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य भारतीय उद्यमियों को प्रारंभिक धन उपलब्ध कराना है।
- गूगल ने 2016 के अंत तक भारत में 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एक करोड यात्रियों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है। कंपनी बाद में इसका विस्तार कर अन्य 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह घोषणा माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में गूगल के अमेरिकी मुख्यालय में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा की गयी थी।
- भारत सरकार ने पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सेवाओं का उन्नयन जारी रखने के लिए बुनियादी ढांचा विकास निवेश कार्यक्रम की किश्त 3 के लिए 123.51 अमेरिकी डॉलर के एक ऋण समझौते पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ हस्ताक्षर किए। ऋण पर्यटकों के आकर्षण स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। तीसरी किश्त का ऋण, 250 मिलियन डॉलर बहु-किश्त वित्तपोषण सुविधा जिसको एडीबी ने 2010 में मंजूरी दी थी, का हिस्सा है।
- भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु एक रेलवे पोर्टल का शुभारम्भ किया है। 'भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल' www.kportal.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। यह भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) द्वारा आरंभ की गयी पहल है जिसमें वेबसाइटों, दस्तावेजों और अन्य उपलब्ध लिंक्स की सहायता से भारतीय रेल के बारे में एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने सभी पुस्तकालयों को ई-ग्रंथालय के नाम से एक ही स्थान पर ला दिया है।
- मणिपुर के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद का निधन होने के कारण राष्ट्रपति ने मेघालय के राज्यपाल वी. षण्मुगनाथन को नियमित प्रबंध होने तक अपने कर्त्तव्यों के साथ-साथ मणिपुर के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।
- गुजरात राज्य की पर्यटन नीति (2015-20) की घोषणा राज्य के पर्यटन मंत्री सौरभ पटेल ने की। इसमें राज्य में पहली बार पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने की अहम घोषणा की गई। पर्यटन नीति में वर्ष 2025 तक राज्य के पर्यटन क्षेत्र में 4 अरब डॉलर (रु. 26,000 करोड़) के निवेश की क्षमता बताई गई।
- सिलिकॉन वैली आधारित चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने भारतीय स्टार्ट-अप में 150 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश करने की घोषणा की। यह निवेश वेंचर फंड के माध्यम से किया जाएगा। यह घोषणा कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पॉल ई. याकूब ने सैन जोस में डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की।
- बंगाली फिल्म ‘कादम्बरी' को वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दो प्रमुख पुरस्कार मिले। कादम्बरी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में अदाकारा कोंकणा सेन शर्मा को पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि के तौर पर गई फिल्म ‘कोर्ट' के निर्देशक चैतन्य तमहाने को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ‘कादम्बरी' का निर्देशन सुमन घोष ने किया है।
0 comments:
Post a Comment