Wednesday, 7 October 2015

07 October History and Facts in India and World in Hindi:-(07 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 07 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 07 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1914 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध गजल गायिका बेगम अख्तर का जन्म हुआ।
  • सन 1950 में आज ही के दिन मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी।
  • सन 1992 में आज ही के दिन भारत में त्वरित कार्यवाइ बल का गठन किया गया था। इसका गठन विशेष रूप से सांप्रदायिक दंगों से सहानुभूति पूर्वक और विशेषज्ञतापूर्वक निबटने के लिए हुआ था। प्रकृतिक आपदाओं से निबटने में भी यह बल नागरिक प्रशासन की मदद करता है।
  • सन 1997 में आज ही के दिन सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण, भारत और रूस सुरक्षा सहयोग 2010 तक बढ़ाने के लिए सहमत।
  • सन 2000 में आज ही के दिन जापान में मानव क्लोनिंग दंडनीय अपराध घोषित।
  • सन 2001 में आज ही के दिन आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन 'एड्योरिंग फ्रीडम' शुरू।
  • सन 2003 में आज ही के दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कट्टरपंथियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की घोषणा की।
  • सन 2004 में आज ही के दिन जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
  • सन 2008 में आज ही के दिन फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास चार दिन की राजकीया यात्रा पर भारत पहुंचे।

0 comments:

Post a Comment