Friday 9 October 2015

08 October History and Facts in India and World in Hindi:-(08 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1932 में आज ही के दिन भारतीय वायुसेना का गठन।
  • सन 1936 में आज ही के दिन आज ही के दिन प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का निधन हुआ था।
  • सन 1979 में आज ही के दिन भारत में संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, राजनीतिज्ञ और सिद्धांतवादी नेता जयप्रकाश नारायण का निधन हुआ।
  • सन 1996 में आज ही के दिन ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
  • सन 1998 में आज ही के दिन भारत फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन का सदस्य बना।
  • सन 2000 में आज ही के दिन वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने, इस्रायल, फिलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत।
  • सन 2001 में आज ही के दिन इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
  • सन 2002 में आज ही के दिन पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
  • सन 2003 में आज ही के दिन टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने खिताब पर कब्जा जमाया।
  • सन 2003 में आज ही के दिन नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई।
  • सन 2004 में आज ही के दिन भारतीय गेहूं पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द। 
  • सन 2004 में आज ही के दिन शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
  • सन 2008 में आज ही के दिन बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल कैद की सजा हुई।

0 comments:

Post a Comment