Friday 9 October 2015

09 October History and Facts in India and World in Hindi:-(09 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 09 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 09 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1874 में आज ही के दिन सभी देशों के बीच पत्रों का आवागमन सहज रूप से हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए जनरल पोस्टल यूनियन के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैंड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था। इसी वजह से बाद में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाना शुरू किया गया।
  • सन 1876 में आज ही के दिन पहली बार टेलिफोन पर आउट वायर के जरिए दो तरफा बातचीत हुई थी। इसके बाद 1947 में चलती हुई कार और प्लेन में बैठे दो लोगों ने बातचीत की थी।
  • सन 1945 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का जन्म हुआ।
  • सन 1967 में आज ही के दिन अर्जेन्टीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी अर्नेस्तो "चे" गेवारा का निधन हो गया ।
  • सन 1998 में आज ही के दिन पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इस्लामी शरीयत कानून को देश के सर्वाच्च कानून के रूप में अनुमोदित किया।
  • सन 2002 में आज ही के दिन वर्ष 2002 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के रैमण्ड डेविस और जापान के कोषिबा को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई।
  • सन 2005 में आज ही के दिन यूरोपीय उपग्रह 'क्रायोसेट' का प्रक्षेपण विफल।
  • सन 2006 में आज ही के दिन गूगल ने यू में आज ही के दिनट्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • सन 2007 में आज ही के दिन चीन ने भारत पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया।
  • सन 2012 में आज ही के दिन लड़कियों की शिक्षा के प्रचार में अहम भूमिका अदा करने वाली मलाला को तालिबान ने उस समय गोली मारी थी, जब वह स्कूल जा रही थीं।

0 comments:

Post a Comment