Sunday, 11 October 2015

10 October History and Facts in India and World in Hindi:-(10 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 10 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 10 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1756 में आज ही के दिन ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया।
  • सन 1846 में आज ही के दिन ब्रिटिश खगोलविद विलियम लासेल ने नेपच्यून के प्राकृतिक उपग्रह की खोज की।
  • सन 1868 में आज ही के दिन क्यूबा ने स्पेन से स्वतंत्रता पाने के लिए विद्रोह किया।
  • सन 1964 में आज ही के दिन टोकियो में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया।
  • सन 1978 में आज ही के दिन रोहिणी खादिलकर राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला बनी।
  • सन 1906 में आज ही के दिन आर. के. नारायण का जन्म मद्रास (वर्तमान चेन्नई), भारत में हुआ था।
  • सन 1910 में आज ही के दिन वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
  • सन 1964 में आज ही के दिनहिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता,निर्देशक एवं फ़िल्म निर्माता गुरुदत्त का निधन हुआ था।
  • सन 1990 में आज ही के दिन अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी 11 अंतरिक्ष से लौटा।
  • सन 1991 में आज ही के दिन भारत ने विश्व कैरम प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता।
  • सन 1992 में आज ही के दिन दूसरा हुगली पुल ‘विद्यासागर सेतु’ खुला।
  • सन 1999 में आज ही के दिन सन् 2006 में राष्ट्रकुल खेल मेलबोर्न में कराये जाने की घोषणा।
  • सन 2000 में आज ही के दिन श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री सिरीमाओ भंडारनायके का निधन।
  • सन 2001 में आज ही के दिन बांग्लादेश में ख़ालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
  • सन 2003 में आज ही के दिन भारत ने इस्रायल रूस के साथ एवाक्स निर्माण के लिए समझौता किया।
  • सन 2004 में आज ही के दिन आस्ट्रेलिया के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री जान हावर्ड की भारी जीत।
  • सन 2005 में आज ही के दिन एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
  • सन 2008 में आज ही के दिन निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
  • सन 2011 में आज ही के दिन लोकप्रिय गजल गायक जगजीत सिंह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

0 comments:

Post a Comment