Wednesday, 19 October 2016

19 October History and Facts in India and World in Hindi:-(19 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )




इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1900 में आज ही के दिन जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने 'प्लांक का नियम' प्रतिपादित किया था।इसे 'ब्लैक बॉडी एमिशन' का नियम भी कहा जाता है।
  • सन 1910 में आज ही के दिन खगोलशास्‍त्री और नोबेल पुरस्‍कार विजेता सुब्रमण्‍यम चंद्रशेखर का जन्‍म में हुआ था।
  • सन 1920 में आज ही के दिन आध्‍यात्मिक गुरु और फिलॉस्‍फर पाुडुरंग शास्‍त्री अठावले का जन्‍म हुआ था।
  • सन 1937 में आज ही के दिन प्रसिद्ध रसायनज्ञ तथा भौतिकशास्त्री अर्नेस्ट रदरफोर्ड निधन हो गया था।
  • सन 1924 में आज ही के दिन अब्दुल अज़ीज़ ने स्वयं को मक्का में पवित्र स्थानों का रक्षक घोषित किया।
  • सन 1950 में आज ही के दिन मदर टेरेसा ने कलकत्ता (भारत) में मिशनरी ऑफ़ चैरिटिज की स्थापना की।
  • सन 1970 में आज ही के दिन भारत में निर्मित पहला मिग-21 विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया।
  • सन 1983 में आज ही के दिन भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक डाक्टर एस. चन्द्रशेखर को एक अन्य अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो. विलियम्स फ़ाउलर के साथ 1983 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार।
  • सन 1987 में आज ही के दिन न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में बिकवाली के भारी दबाव के बीच शेयरों कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ था।
  • सन 1994 में आज ही के दिन जेनेवा में उत्तरी कोरिया और सं.रा. अमेरिका ने कोरिया प्राय:द्वीप को परमाणु हथियारों के प्रसार से मुक्त रखने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • सन 2004 में आज ही के दिन अमेरिका के विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने यह रहस्योद्घाटन किया कि अमेरिका की कोशिशों से भारत-पाकिस्तान युद्ध टला। 
  • सन 2004 में आज ही के दिन चीन ने अपना पहला व्यावसायिक मौसम उपग्रह छोड़ा। 
  • सन 2004 में आज ही के दिन सू विन म्यांमार के नये प्रधानमंत्री बने।
  • सन 2005 में आज ही के दिन ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बगदाद में सुनवाई शुरू।
  • सन 2007 में आज ही के दिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर हमले के बाद भारतीय उच्चायुक्त ने उनसे मुलाकात की।
  • सन 2008 में आज ही के दिन आटोमोबाइल बाज़ार में मंदी के कारण टाटा मोटर्स ने 300 अस्थाई कर्मियों को हटाया।

0 comments:

Post a Comment