Friday 21 October 2016

21 October History and Facts in India and World in Hindi:-(21 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )



इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 21 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 21 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
  • सन 1296 में आज ही के दिन अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली।
  • सन 1900 में आज ही के दिन अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ का जन्म उत्तर प्रदेश के शहीदगढ शाहजहाँपुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित कदनखैल जलालनगर मुहल्ले में हुआ था।
  • सन 1934 में आज ही के दिन जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया।
  • सन 1934 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना सिंगापुर में की।
  • सन 1943 में आज ही के दिन सुभाष बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता दे दी।
  • सन 1951 में आज ही के दिन भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई।
  • सन 1954 में आज ही के दिन भारत और फ्रांस ने पौण्डीचेरी, करैकल, और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता 1 नवम्बर से लागू हुआ।
  • सन 1999 में आज ही के दिन सुकर्णो पूत्री मेघावती इंडोनेशिया की उपमें आज ही के दिनराष्ट्रपति चुनी गयीं।
  • सन 2003 में आज ही के दिन चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारम्भ। चीन ने 4में आज ही के दिनबी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
  • सन 2005 में आज ही के दिन सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई 'वूमैन आफ़ द इयर' चुनी गई।
  • सन 2007 में आज ही के दिन भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने अमेरिका के लुसियाना प्रान्त के गवर्नर पद पर अपनी जीत दर्ज की।
  • सन 2008 में आज ही के दिन भारत व पाकिस्तान के बीच 61 वर्ष बाद कारवाँमें आज ही के दिनएमें आज ही के दिनतिजास शुरू हुआ।

0 comments:

Post a Comment