Thursday 1 October 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 01 October 2015 in Hindi:- (01 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)




01 अक्टूबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • भारत ने 2015 की पहली छमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अर्थात एफडीआई को आकर्षित करने के मामले में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। इस अवधि में भारत को 31 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हासिल हुआ है। वित्त मंत्रालय ने फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) में प्रकाशित एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें कहा गया है, ‘निवेश में भारत शीर्ष पर है।’ भारत 2014 में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और मैक्सिको के बाद पूंजी निवेश के मामले में पांचवे नंबर पर था। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2015 की पहली छमाही में भारत को 31 अरब डॉलर एफडीआई मिला। वहीं, चीन को 28 अरब डॉलर और अमेरिका को 27 अरब डॉलर एफडीआई मिला।
  • नौसेना युद्धपोत आईएनएस कोच्चि जो भारत में निर्मित विशालतम युद्धपोत है, का मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा जलावतरण किया गया। यह 7,500 टन का है। आईएनएस कोच्चि की मारक क्षमता 010 किमी. है और यह एक साथ 50 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है।
  • चीन ने नई पीढ़ी के एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया, जिससे वैश्विक नेविगेशन और पोजीशिनिंग नेटवर्क में मदद मिलेगी। उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3बी कैरियर रॉकेट के सहारे छोड़ा गया। यह बेईदोउ नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) का 20वां उपग्रह है। इसके साथ ही चीन, अमेरिका-संचालित जीपीएस का विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार उपग्रह में एक हाईड्रोजन अटॉमिक घड़ी लगाई गई है। 
  • महाराष्ट्र राज्य सरकार ने प्रसिद्ध वायलि‍न वादक और संगीतकार प्रभाकर जोग को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लता मंगेशकर अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट (2015) का विजेता घोषित किया है। प्रभाकर ने साठ साल के अपने सफर में हिन्‍दी और मराठी संगीत जगत में उत्‍कृष्‍ट योगदान दिया है।
  • नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को नई दिल्ली स्थित रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर को ‘इंडियन ब्राडकास्टिंग फाउंडेशन’ (आईबीएफ) के अध्यक्ष के रूप में पुन: निर्वाचित कर लिया गया है। नई दिल्ली में हुई आईबीएफ की 16वीं आमसभा में निदेशक मंडल नें दूसरी बार शंकर को फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना। उदय शंकर ने मन जीत सिंह का स्थान लिया है।
  • केन्द्रीय सड़क यातायात एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, पौधारोपण, सौदर्यीकरण और प्रबंधन) नीति 2015 को नई दिल्ली में जारी किया। हरित राजमार्ग नीति 2015 के प्रावधानों के अनुसार राजमार्गों के निर्माण के लिए व्यय होने वाले धन के 1% हिस्से को अलग रखकर ही प्रतिवर्ष 1,000 करोड़ रुपए की धनराशि राजमार्ग पर वृक्षारोपण प्रयोजन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की है कि बीजिंग अगले 15 वर्षों में विकासशील देशों को एक व्यापक वैश्विक सतत विकास के एजेंडे को लागू करने में मदद करने के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रारंभिक राशि के साथ एक सहायता कोष स्थापित करेगा। 2001 तक कुल राशि में 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के लक्ष्य के साथ चीन अल्पतम विकसित देशों में निवेश को बढ़ाना जारी रखेगा।
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विकासशील देशों से गरीबी हटाने में मदद करने के लिए एक व्यापक पहल की घोषणा की है। शी ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग के दौरान "सिक्स 100" अभियान की घोषणा की, जिसमें गरीबी उन्मूलन, कृषि, व्यापार, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को शामिल किया गया है। चीन अगले पांच सालों में विकासशील देशों के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए 100, कृषि सहयोग परियोजनाओं के लिए 100, पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए 100, जलवायु परिवर्तन के लिए 100, अस्पताल एवं क्लीनिक के लिए 100, स्कूल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के लिए 100 कार्यक्रम शुरू करेगा।
  • एफसी गोवा ने पूर्व फुटबालर और मशहूर खेल प्रशासक सुखविंदर सिंह को अपना सीईओ नियुक्त किया है। सुखविंदर पहले अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के साथ काम कर चुके हैं।
  • चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रप होल्जिंग तथा एण्ट फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रप पेटीएम में रणनीतिक निवेशक करेंगे। पेटीएम वर्तमान में भारत का सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान और वाणिज्य मंच है।
  • अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया। खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है।
  • भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और जीतू राय ने एशियन एयर गन चैम्पियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ईरान के सेपेहर सफारी बोरूजेनी ने जीता।

0 comments:

Post a Comment