Monday 5 October 2015

Top Current Affairs and News Headlines of 04 October 2015 in Hindi:- (04 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)


04 अक्टूबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
  • शशांक मनोहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। उनका चुनाव निर्विरोध रूप से जगमोहन डालमिया के निधन के पश्चात् बीसीसीआई द्वारा बुलाई गयी विशेष आम बैठक में किया गया। शशांक मनोहर, बोर्ड के 29 वें अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं, वे अगले दो वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्हें मिस्टर क्लीन के नाम से भी जाना जाता है तथा वे अपने साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड व क्रिकेट में अखंडता बनाये रखने के लिए भी जाने जाते हैं। 
  • इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने बगदाद के कड़े सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन ज़ोन को 12 वर्षों बाद जनता के लिए खोलने की घोषणा की। एक वक्तव्य में अल-अबदी ने कहा कि यह निर्णय जनता से किये गये वायदे को पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में पाबंदी जारी रहेगी तथा विशेष पास होने पर ही आगमन की अनुमति दी जाएगी। 10 वर्ग किलोमीटर के इस क्षेत्र को, जिसमें बहुत सी सरकारी इमारतें तथा विदेशी दूतावास हैं, वर्ष 2003 को अमेरिकी दखल के उपरांत बंद कर दिया गया था।
  • पुर्तगाल के लुईस लियो पिंटो ने  एशिया की प्रीमियर माउंटेन बाइकिंग रेस जीती। इस जीत के साथ ही उन्होंने दूसरी बार ‘किंग ऑफ़ द हिमालय’ का ख़िताब भी जीता। उन्होंने 600 किलोमीटर की रेस को 7 चरणों में, 27:29:22 के समय में, पूरा किया। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में भी यह ख़िताब जीता था। 
  • सरत कुमार आचार्य को नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें भेल, एनटीपीसी, एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी में 35 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। वे ओडिशा के रहने वाले हैं तथा उन्होंने रवेंशा कॉलेज एवं उत्कल यूनिवर्सिटी, ओडिशा से पढाई की है।
  • डॉ अनूप के पुजारी को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार, में बतौर सचिव नियुक्त थे। सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त उन्हें इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का अतिरिक्त पदभार भी प्रदान किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थित दुमका में मुद्रा योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के लिए एक लाख तक का ऋण दिया जाएगा। मुद्रा योजना (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) के तहत झारखंड में एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा और राज्य में 212 करोड़ रुपए का वितरण होगा। कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक अधिकारी जी।के। सोनी ने कहा कि अब तक मुद्रा योजना के तहत जिले में 2200 लोगों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment