Friday, 9 October 2015

Interesting History and Facts about Television in Hindi:- (टेलिविजन के बारे में रोचक तथ्य)



History and Facts about Television in Hindi

टेलिविजन के बारे में रोचक तथ्य

टेलिविजन (Television)

आज टेलीविजन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। यह ग्रीक प्रीफिक्स 'टेले' और लैटिन वर्ड 'विजिओ' से मिल कर बना है। टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने 1925 में लंदन में किया था। माना जाता है कि टीवी के विकास की शुरुआत 1830 से शुरू हो गई थी जब ग्राहम बेल और थॉमस एडिसन ने आवाज और फोटो को ट्रांसफर करके दिखाया था। दिसंबर 1996 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली ने 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाने का फैसला किया। हालांकि यह कोई बहुत सेलिब्रेशन का दिन नहीं है, लेकिन टेलीविजन को ग्लोबल कम्युनिकेशन का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए यह दिन मनाया जाता है। इडियट बॉक्स से स्मार्ट टीवी तक का सफर तय करने में टेलीविजन में बहुत से बदलाव आए। आज हम आपको टेलिविजन इतिहास से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएगें जो यकीनन आपने आज तक नही पढ़े होंगे।

टेलिविजन के बारे में रोचक तथ्य:-

  • 1830 में थाम्स एडिसन और ग्राहम बेल ने आवाज और फोटो ट्रांसफर करके दिखाया।
  • 1907 में पहली बार 'टेलिविजन' शब्द आस्तित्व में आया। और डिक्शनरी में जोड़ा गया।
  • 1924 में जाॅन ब्रेड ने पहली बार छायाचित्रो को मूव किया।    
  • 1933 में हफ्ते में 2 बार प्रोग्राम टीवी पर आना शुरू हुआ।
  • 1936 तक दुनिया में लगभग 200 टेलिविजन सेट इस्तेमाल होने लगे। तब 12 इंच की टीवी स्क्रीन के साथ बड़े-बड़े उपकरण आते थे।
  • दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान टेलिविजन का इस्तेमाल बढ़ गया। इस समय टीवी प्रचार करने वाली मशीन की तरह इस्तेमाल होने लगी। टेबलटाॅप और कंसोल दो तरह के माॅडल प्रचलन में आए।
  • पूरी तरह से कलर टीवी प्रसारण 1953 में अमेरिका में ही शुरू हुआ।
  • 1956 में राबर्ट एडलर ने पहला रिमोट कंट्रोल बनाया।
  • 1962 में AT&T कंपनी ने टेलीस्टार लाॅन्च किया।
  • 1967 के आसपास अधिकतर प्रोग्राम कलरफुल आने लगे।
  • 1969 में 'अपोलो 11' पहला प्रोग्राम ब्राॅडकास्ट हुआ। जिसे 600 मिलियन लोगो ने देखा।
  • 1973 में टीवी की स्क्रीन को और बड़ा कर दिया गया। इस समय टीवी का वजन काफी ज्यादा हुआ करता था।
  • वर्ष 1976 में भारत में टीवी प्रसारण को ऑल इंडिया रेडियो से अलग किया गया।
  • 1980 में टीवी के साथ वीसीआर, गेम्स आदि आने लगे। इसे टीवी की पॉपुलैरिटी और बढ़ती गई। रिमोट वाले टीवी ने दस्तक दी और लोकप्रिय हुए।
  • 1990 के बाद टेलिविजन में कई बदलाव आए। टीवी का साइज और क्वालिटी बेहतर हुई। इसी समय LCD और प्लाज्मा जैसी टेक्नोलाॅजी के साथ भी एक्सपेरिमेंट चल रहा था।
  • 2000 के बाद VCR की जगह DVD प्लेयर इस्तेमाल होने लगा। कई कमर्शियल चैनल आए और टीवी का स्वरुप बदल गया। अब इडियट बॉक्स से टीवी स्मार्ट बन गया।
  • 2000 के बाद अब जमाना स्मार्ट टीवी का है। अल्ट्रा UHD, बेन्डेवल, 4K, 3D, LCD/LED टीवी अब ना सिर्फ मनोरंजन का काम कर रहे है, बल्कि कम्पयूटिंग और कनेक्टिविटी के लिए भी इस्तेमाल किए जा रहे है।
  • भारत में टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत दिल्ली से 15 सितंबर, 1959 को हुई थी। 1972 तक टेलीविजन की सेवाएं अमृतसर और मुंबई के लिए बढ़ाई गईं। 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में ही टेलीविजन की सेवा शुरू हो पाई थी। भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई।
  • Television का शार्ट फाॅर्म T.V पहली बार 1948 में इस्तेमाल किया गया।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि 1987 तक आइस्लैंड में गुरूवार को टीवी ब्राॅडकास्ट नही होता था।
  • 1997 में अफ्रिका में एक बंदर को टीवी एंटीना चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
  • 2004 में ब्रिटेन में लोगो की संख्या से ज्यादा टीवी की संख्या हो गई थी।
  • 2008 में सुपर बाॅल के दौरान 30 सैकेंड का एड टीवी पर दिखाने के लिए कंपनी ने 16.72 करोड़ दिए।
  • एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2009 तक दुनिया के करीब 78 फीसदी घरों में कम से कम एक टीवी सेट जरूर था।
  • टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है।
  • वर्ष 2013 में दुनिया में कुल टीवी बिक्री का करीब 87 फीसदी हिस्सा एलसीडी टीवी का था।
  • 103 इंच का पैनासोनिक प्लाजमा टीवी दुनिया का सबसे बड़ा प्लाजमा टीवी है।
  • 370 इंच की स्क्रीन का दुनिया का सबसे बड़ा टीवी ब्रिटिश कंपनी टाइटन द्वारा बनाया गया है।
  • 13.399 करोड़ रूपए कीमत का दुनिया का सबसे महँगा टीवी प्रेस्टीज HD सुप्रीम रोज एडिशन है।
  • एक व्यक्ति हर महीने औसतन 175 घंटे टीवी देखता है।
  • हर 4 में से 1 अमेरिकी कभी न कभी टीवी पर आ चुका है।
  • अमेरिका में 14 साल का होने से पहले एक बच्चा 13000 लोगो को टीवी पर मरते हुए देख लेता है।
Other Facts: टेलीविजन के आविष्कारक जॉन लोगी बेयर्ड बचपन के दिनों में बीमार रहा करते थे, इसलिए स्कूल नहीं जा पाते थे। 13 अगस्त, 1888 को स्कॉटलैंड में पैदा हुए बेयर्ड को टेलीफोन का इतना क्रेज था कि 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने खुद ही अपना टेलीफोन बना लिया। बेयर्ड सोचा करते थे कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब लोग हवा के माध्यम से तस्वीरें भेज सकेंगे। बेयर्ड ने वर्ष 1924 में बक्से, बिस्कुट के टिन, सिलाई की सूई, कार्ड और बिजली के पंखे से मोटर का इस्तेमाल कर पहला टेलीविजन बनाया था।

0 comments:

Post a Comment