Saturday, 25 June 2016

25 June History and Facts in India and World in Hindi:-(25 जून का इतिहास में महत्व)


25 June History in India and World in Hindi! Today in History in Hindi
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 25 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 25 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
  • सन 1689 में फ्रांस ने इंग्लैंड पर आक्रमण की घोषणा की.
  • सन 1813 में कलकत्ता (अब कोलकाता ) में पहली नौका दौड़ का आयोजन हुआ.
  • सन 1814 में नियाग्रा फॉल्स के युद्ध में अमेरिका ने ब्रिटेन को हरा दिया.
  • सन 1963 में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किए.
  • सन 1978 में दुनिया के पहली आइवीएफ शिशु लुइस ब्राउन का जन्म आज ही के दिन 1978 में इंग्लैंड के ओल्डहैम शहर में हुआ था.
  • सन 2007 में भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा पाटिल ने शपथ लिया.


0 comments:

Post a Comment