Thursday, 30 June 2016

30 June History and Facts in India and World in Hindi:-(30 जून का इतिहास में महत्व)

30 June History in India and World in Hindi! Today in History in Hindi


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 30 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 30 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
  • सन 1294 में आज ही के दिन स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया। 
  • सन 1868 क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।
  • सन 1876 में सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 
  • सन 1888 में फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी में अमेरिकी बने।
  • सन 1894 में लंदन में टॉवर ब्रिज को खोला गया। 
  • सन 1894 में सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 
  • सन 1914 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया। 
  • सन 1933 में फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। 
  • सन 1938 में बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग में 1) में नज़र आया। 
  • सन 1948 में ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुई। 
  • सन 1953 में जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान मौत हो गई। 
  • सन 1960 में अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया। 
  • सन 1962 में रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुये। 
  • सन 1966 में आर्कटिक संधि संपन्न। इसके तहत आर्कटिक महाद्वीप को वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया। 
  • सन 1980 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
  • सन 1994 में फ्रांस के तोलूज में ए में 330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोग मारे गये। 
  • सन 2005 में स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गई। 
  • सन 2012 में मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।

0 comments:

Post a Comment