Tuesday, 5 July 2016

05 July History and Facts in India and World in Hindi:-(05 जुलाई का इतिहास में महत्व)



इतिहास के पन्नों में आज का दिन (Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 05 जुलाई का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 05 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
  • 1996 में आज ही के दिन स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका का क्लोन बनाया। 
  • 1954 में आज ही के दिन बीबीसी ने पहला टेलीविज़न प्रसारण किया।  इसकी अवधि 20 मिनट थी और इसे पहले से बनाकर तैयार किया गया था। 
  • 1954 में आज ही के दिन आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की स्था पना हुई।  
  • 1975 में आज ही के दिन 31 साल के अमरीकी टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश पांच जुलाई 1975 को विंबलडन की एकल प्रतियोगिता जीतने वाले पहले काले आदमी थे। 
  • 2005 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में पहला राष्ट्र पति चुनाव आयोजित हुआ। 

0 comments:

Post a Comment