12 July History and Facts in India and World in Hindi:- (12 जुलाई का इतिहास में महत्व)
इतिहास के पन्नों में आज का दिन (Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 जुलाई का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 12 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
- 1990 में आज ही के दिन आज ही के दिन सोवियत नेता और रूसी संसद के अध्यक्ष बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्यूनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
- 2013 में आज ही के दिन आज ही के दिन हिन्दी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्राण का निधन हुआ था।
- 2012 में आज ही के दिन मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर्मेंट लिया था।
- 1879 में आज ही के दिन बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना हुई थी।
- 1973 में आज ही के दिन आज ही के दिन अमेरिका के नेशनल पर्सनेल रिकॉर्ड्स सेंटर के ऑफिस में आग लगी थी।
- 2012 में आज ही के दिन आज ही के दिन पहलवान और बॉलीवुड कलाकार दारा सिंह का भी निधन हुआ था।
- 1993 में आज ही के दिन जापान में 7। 8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी।
0 comments:
Post a Comment