27 July History and Facts in India and World in Hindi:-(27 जुलाई का इतिहास में महत्व)
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 जुलाई का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 जुलाई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
- 1789 में पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्थापना हुई थी।
- 1969 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्डर जॉन्टी रोड्स का जन्म हुआ था।
- 1992 में आज ही के दिन अभिनेता अमजद खान का निधन हुआ था।
- 1996 में ओलंपिक खेल अमरीका के जॉर्जिया राज्य के अटलांटा शहर में आयोजित किए गए। देर रात, अटलांटा के सेनटेनीयल ओलंपिक पार्क में दिन के खेल खत्म होने के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ही बम धमाका हुआ।
- 2003 में अमरीका के बहुचर्चित हास्य कलाकार बॉब होप का 27 जुलाई को निधन हो गया। वे 100 साल के थे। वे कुछ दिन से निमोनिया से पीड़ित थे।
0 comments:
Post a Comment