Top Interesting facts about Cricket in Hindi:-
क्रिकेट का इतिहास:
आज जिस खेल को दुनियाभर में फुटबॉल के बाद लोकप्रियता मिली है, वह है क्रिकेट। यूरोप और अफ्रीका से ज्यादा दक्षिण एशिया में बसे लोगों के लिए क्रिकेट एक बीमारी है जो यदि खिलाड़ी को लगे तो वह महान बन जाता है और दर्शकों को लगे तो इसके आगे सारे खेल फीके पड़ जाते हैं। यह खेल ऐसा है कि इसे हर वर्ग और उम्र के लोग सहजता और सरलता से समझकर अपना लेते हैं।
क्रिकेट का शब्द कहां से आया ?
1598 में सबसे आरंभिक काल के ज्ञात संदर्भ में क्रिकेट को क्रेक्केट (Creckett) कहा जाता था। ऐसा माना जाता है यह नाम मध्य डच के क्रिक (-ए ), यानि छड़ी से व्युत्पन्न है या फिर पुरानी अंग्रेजी के क्रिक या क्राइके अर्थात बैसाखी या लाठी से लिया गया है। इसके अलावा सामुएल जॉनसन के अंग्रेज़ी भाषा के शब्दकोश (1755) में उन्होंने क्रिकेट की व्युत्पत्ति
“क्राइके , सक्सोन, एक छड़ी” से बताया है।
असल में क्रिकेट की शुरुआत:
तथ्य और आकड़ों की मानें तो इस खेल का इतिहास 16वीं शताब्दी से है। तब उस समय लोग अपना मन बहलाने के लिए आपस में मैच खेला करते थे। ऐसा माना जाता था कि पहले इंग्लैड के लोग मनोरंजक प्रयोजनों के लिए शहर से बाहर जाया करते थे। वहां वह कुछ दिन बिताते थे उस दौरान वह क्रिकेट भी खेला करते थे। एक बात और ध्यान देने योग्य है कि क्रिकेट की शुरुआत वहीं हुई है जहां पर अंग्रेजों का शासन रहा।
इस समय तक, क्रिकेट भारत, उत्तर अमेरिका और वेस्ट इंडीज में शुरू हो चुका था, लेकिन पहला निश्चित उल्लेख 18वीं सदी में ही मिलता है। 1709 में, तत्कालीन अंग्रेज़ उपनिवेश वर्जीनिया के अपने जेम्स रीवर इस्टेट में विलियम बायर्ड ने क्रिकेट खेला था। नयी दुनिया में क्रिकेट खेले जाने का यह सबसे प्रारंभिक उल्लेख है।
भारत में क्रिकेट:
1721 में, ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज नाविकों द्वारा बड़ौदा के पास कैम्बे में क्रिकेट खेले जाने की खबर है और यह भारत में क्रिकेट खेलने का सबसे प्रारंभिक संदर्भ है। भारत में, और उसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में क्रिकेट की शुरुआत और स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से हुई।
पहला अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट मैच 1844 के बाद खेला गया था यद्यपि आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट 1877 से प्रारम्भ हुआ। उस समय यह खेल मूल रूप से इंग्लैंड में खेला जाता था जो कि अब पेशेवर रूप में अधिकांश राष्ट्र मंडल देशों में खेला जाता है।
क्रिकेट के बारे में ये रोचक तथ्य:-
- पहला टेस्ट मैच — 15 मार्च, 1877 को। (आस्ट्रेलिया)
- पहला टेस्ट — मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया में)
- पहला रन — चार्ल्स बैनरमैन (आस्ट्रेलिया)
- पहला विकेट — हिल (इंग्लैण्ड)
- पहला विकेट किसका — टाम्सन (आस्ट्रेलिया)
- पहली जीत — 45 रन (आस्ट्रेलिया)
- पहला ओवर — अल्फ़्रेडशा (इंग्लैण्ड)
- पहला टेस्ट शतक — बैनरमैन (165 रन) (आस्ट्रेलिया)
- पहला दोहरा टेस्ट शतक — मुर्डोच (211 रन) (आस्ट्रेलिया — 1877)
- 99 पर आउट पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया — 1901-2)
- सबसे कम रनों से — पहली विजय (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- सबसे अधिक रनों से — पहली जीत (इंग्लैण्ड के विरुद्ध आस्ट्रेलिया) (675 रन) (1928-29)
- पहला खिलाड़ी शुरू से अन्त तक — मुर्डोच (153 रन) (1880) (आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी — क्लेम हिल (आस्ट्रेलिया) (1060 रन)
- पाँच टेस्टों में हारने व जीतने वाला पहला देश — जीत (आस्ट्रेलिया, 1920-21), हार (इंग्लैण्ड)
- पहला शतक प्रतिद्वन्द्वी कप्तानों द्वारा — (1913-14) जे। डगलस (109) और एच। टेलर (119) (दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध इंग्लैण्ड)
- पहला टेस्ट कब से किस देश में — 1- आस्ट्रेलिया, 1877 2- इंग्लैण्ड, 1880, 3-वेस्टइंडीज़, 1900, 4- भारत, 1932 5- न्यज़ीलैण्ड, 1929-30, 6- पाकिस्तान, 1952
0 comments:
Post a Comment