Wednesday, 5 August 2015

Microsoft Windows 10 Feature in Hindi:-



विंडोज 10 के टॉप 10 फीचर्स :

माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 दुनिया भर में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि एक दिन में 14 मिलियन लोगों ने विंडोज़ 10 इनस्टॉल किया। आइए जानते हैं क्या हैं विंडोज़ 10 की खास बातें:-

1. लौट आया स्टार्ट मेन्यू: विंडोज 8 में स्टार्ट मेन्यू की कमी लोगों को काफी खल रही थी। माइक्रोसॉफ्ट उसे नए अंदाज में कस्टमाइजेशन की सुविधा के साथ फिर से लाया है।

2. कोर्टैना/सर्च से आपके वॉइस कमांड पर चलेगे कंप्यूटर: अगर आपको कोई प्रोग्राम या एप्लीकेशन खोलना या फिर इंटरनेट से कोइ जानकारी हासिल करना है तो सिर्फ आपको कम्प्यू टर के सामने बोलना होगा और चंद सेकेंड्स में आपका काम हो जाएगा।

3. ऐज ब्राउज़र से इंटरनेट ब्राउजिंग हुआ फास्ट: माइक्रोसॉफ्ट का नया इंटरनेट ब्राउजर गुगल क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स जैसे ब्राउजर्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह ब्राउजर 'राइट औन वेब' के फीचर से लैस है जिसके ज़रिए आप सीधे वेब पेज पर ही किसी भी लेख को अपने जरूरत के हिसाब से एडिट, हाईलाइट और कस्टमाइज़ करके सेव कर सकते हैं। इसके अलावा इस ब्राउज़र में कई ऐसे फीचर हैं जो आपको दूसरे किसी ब्राउजर में नहीं मिलते।

4. वर्चुअल डेस्कटॉप से एक साथ कई डेस्कटॉप बना सकते हैं: एक साथ कई प्रोग्राम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह फिचर वरदान साबित होगा।

5. सेंट्रल नोटिफिकेशन सेंटर: ऐप्पल ओएस, एंड्राइड, उबुन्टु की तर्ज पर अब विंडोज़ 10 में भी नोटिफिकेशन ट्रे को टास्कबार में जगह दी गई है जिससे तमाम तरह के नोटिफिकेशन को नियंत्रित किया जा सकता है। मोबाईल के तरह ही अब विडोज 10 में नोटिफिकेशन सीधे स्क्रीन पर आएगा।

6. विंडोज़ हलो बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन: विंडोज हैलो से अब आपका चेहरा और आपकी आवाज बन सकेगी कंप्यूटर का पासवर्ड।

7. कमांड प्रोंप्ट नए अंदाज में: विंडोज के नए कमांड प्रोंप्ट में कस्टमाइजेशन की सुविधा दी गई है जो प्रोग्रामरों के लिए काफी मुफीद साबित होगा। नया कमांड प्रोम्पट रिसाइजेबल विंडो, वर्ड रैप, टेक्स्ट सेलेक्शन, ट्रांसपैरेंसी, हाई रिज्योलूशन, पावर शेल जैसी बेहतरीन सुविधाओं से लैस है।

8. इनबिल्ट ऐप्स: विंडोज 10 मैप्स, मेल एंड कैलेंडर, फोटोज, म्यूज़ीक, टीवी, वन ड्राइव जैसे कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन से लैस है जिसके सहारे लोग कंप्यूटर से ही मोबाईल का काम भी कर सकते हैं।

9. कंप्यूटर पर्सनलाईज करना और भी मजेदार: विंडोज़ 10 में स्टार्ट विंडो से लेकर पूरे विंडो़ज को अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं। स्टार्ट मेन्यू की जगह विंडोज 8 की तरह होम स्क्रीन भी सेट कर सकते हैं साथ ही विंडोज लेआउट का कलर भी चेंज कर सकते हैं।

10. नया विंडोज़ स्टोर: विंडोज 10 ने नए तरीके से स्टोर को लौंच किया है जो काफी यूजर फ्रेंडली है। स्टोर पर हजारों ऐप्पस मौजूद हैं जो आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं। ज्यादातर ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होंगे।

0 comments:

Post a Comment