Top Current Affairs and News Headlines of 21 September 2015 in Hindi:- (21 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
21 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का 75 साल की उम्र में रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। डालमिया कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डालमिया आईसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डालमिया कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती थे।
- भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) पर प्रशासनिक नियंत्रण नीति आयोग से वापस लेकर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंप दिया गया है। सरकार के महत्वाकांक्षी ‘डिजीटल इंडिया’ कार्यक्रम को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है क्योंकि कई सेवाओं से आधार संख्या का जुड़ा होता है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने भारत सरकार (कामकाज आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन किया है। सचिवालय ने यूआईडीएआई को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पास भेज दिया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की अपनी यात्रा के अवसर पर महात्वाकांक्षी एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) का शुभारंभ किया है। एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) ऊर्जा मंत्रालय की सर्वप्रमुख योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक देश के सभी इलाकों में 24×7 घण्टे ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करना है। केन्द्र इस योजना पर 45,000 करोड़ रुपए का व्यय करेगा।
- इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की हुई वाषिर्क आम बैठक में पी।वी। चंद्रन को 2015 में आज ही के दिन16 के लिए इसका अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। चंद्रन, किरण बी। वडोडारिया का स्थान लेंगे। चंद्रन मातृभूमि समूह के प्रबंधक निदेशक हैं और पूर्णकालिक निदेशकों में से एक हैं।
- हामिद अंसारी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे। किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह पहली लाओस यात्रा है। हामिद अंसारी ने अपने समकक्ष बोनहांग वोराचित से भेंट की। दोनों पक्षों के बीच वार्ताओं के बाद दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें से एक ‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं’ से संबंधित था जबकि दूसरा हवाई सेवा समझौते को लेकर था।
- चीन और मलेशिया के सशस्त्रबलों ने अपने पहले संयुक्त सैन्याभ्यास की शुरुआत की। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच चौतरफा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। इस सैन्याभ्यास को 'पीस एंड फ्रेंडशिप 2015' नाम दिया गया है तथा इसका संचालन मलक्का स्ट्रेटस और इसके आसपास के समुद्री इलाकों में किया जा रहा है।
- स्विट्जरलैंड के बैंक यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में नई दिल्ली और मुंबई का नाम हैं। हालांकि मुबंई दिल्ली से थोड़ा महंगा है। रिपोर्ट में दुनिया के 71 स्थानों की तुलना की गयी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, ज्यूरिख दुनिया का सबसे महंगा शहर है और इसके बाद जिनेवा, न्यूयॉर्क, ओस्लो और लंदन हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के तहत 101 ई में आज ही के दिनरिक्शा, 501 पैडल रिक्शा और हाथगाड़ी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन में आज ही के दिनधन योजना के तहत लाभकर्ताओं को बैंक खाते और रुपे कार्ड वितरित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थाओं जिसमें सिडबी, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के बीच समन्वित प्रयास किए गए हैं।
- पीटीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रवर्तित पीएफएस ढांचागत परियोजनाओं को ऋण उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी पीटीसी इंडिया फिनांशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) ने देश में नवीकरण ऊर्जा परियोजनाओं व ऊर्जा दक्षता परियोजनओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के लिए कुल मिलाकर लगभग 10 अरब रुपये के ऋण मंजूर किए हैं। यह ऋण राशि 9 परियोजनाओं के लिए है।
- मराठी में क्रिकेट कमेंट्री के जनक और इस खेल को महाराष्ट्र के घर घर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कमेंटेटर बाल पंडित का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। महाराष्ट्र सरकार ने 1978 में उन्हें शिव छत्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित किया था।
- मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को टिकाऊ परिवहन पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय परामर्श समूह (एचएलएजी में आज ही के दिनएसटी) में आमंत्रित किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुख्य सलाहकार श्रीधरन को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आमंत्रित किया है। उन्हें एचएलएजी में आज ही के दिनएसटी में सेवा देने के लिए बुलाया गया है। सेवा अवधि तीन वर्षों की है और श्रीधरन ने इसे स्वीकार कर लिया है।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टी-20 और वनडे मैचों की सीरिज के लिए आज (रविवार) टीम इंडिया का ऐलान हो गया। पंजाब के युवा ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं जबकि कर्नाटक के बायें हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को टी20 टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति ने तीन टी20 और पहले तीन वनडे मैचों के लिये टीम का ऐलान किया है। सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।
पहले तीन वनडे के लिये टीम:- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत मान सिंह ,अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और उमेश यादव।
0 comments:
Post a Comment