03 October History and Facts in India and World in Hindi:-(03 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 03 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 03 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
- सन 1657 में आज ही के दिन फ्रांसीसी सैनिकों ने मैड्रिक पर कब्जा किया।
- सन 1735 में आज ही के दिन फ्रांस और छठे कैरल सम्राट ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- सन 1863 में आज ही के दिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अमेरिका में 'थैंक्स गिविंग डे' मनाए जाने की घोषणा की।
- सन 1923 में आज ही के दिन भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फ़िजीशियन का देहांत कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में हुआ।
- सन 1994 में आज ही के दिन भारत ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए औपचारिक रूप से अपना दावा पेश किया।
- सन 1995 में आज ही के दिन चीन एवं इंग्लैंड के बीच हांगकांग के सुगम हस्तांतरण पर सहमति।
- सन 1996 में आज ही के दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रचा।
- सन 2003 में आज ही के दिन पाकिस्तान ने हल्फ-III मिसाइल का परीक्षण किया।
- सन 2004 में आज ही के दिन लश्कर में आज ही के दिनए में आज ही के दिनतैयबा का राजनीतिक संगठन दो हिस्सों में बंटा।
- सन 2006 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव दक्षिण कोरिया के बान की मून होंगे।
- सन 2008 में आज ही के दिन टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने सिंगूर से नैनो कार परियोजना अन्यत्र ले जाने की घोषणा की।
0 comments:
Post a Comment