Top Current Affairs and News Headlines of 03 October 2015 in Hindi:- (03 अक्टूबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)
03 अक्टूबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने देश की जीडीपी विकास दर का अनुमान चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 7.8 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है।
- स्विटज़रलैण्ड स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक में 140 देशों में से भारत को 55वाँ स्थान दिया गया है। इस सूची में पिछले साल के मुकाबले भारत की स्थिति में 16 स्थानों की वृद्धि दर्ज की गयी है। नवीनतम रैंकिंग में स्विट्ज़रलैण्ड को पहला स्थान दिया गया है।
- ऑस्ट्रेलिया ने विशेष रूप से देश के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए डिजाइन किए गए दो नए उपग्रहों में से एक का प्रक्षेपण किया है। "स्काई मस्टर" उपग्रह को फ्रेंच गयाना से प्रक्षेपित किया गया। यह दुनिया के सबसे बड़े संचार उपग्रहों में से एक है और इसका उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया को ब्रॉडबैंड देना है।
- भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिंधू ने नई दिल्ली में आयोजित 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- भारतीय मूल के अमेरिकी पृथ्वी और पर्यावरण इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर कार्तिक चंद्रन को 2015 मैक आर्थर "जीनियस ग्रांट" की फेलोशिप के लिए चुना गया है। इस फेलोशिप के तहत उन्हें 6.25 लाख डॉलर का मानदेय दिया जाएगा। उनको यह फेलोशिप अपशिष्ट जल को उर्वरक, ऊर्जा और स्वच्छ जल में परिवर्तित करने की दिशा में काम करने के लिए मिली है।
- नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) ने 10 मेगावाट क्षमता तथा 74.60 करोड़ रुपय की लागत वाले अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना नेयवेली, कुड्डालोर जिला, तमिलनाडु में की। कॉरपोरेशन की यह पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है।
- केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के लिए एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (एनओएपीएस) का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया। यह एनओएपीएस द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद विनियमित अथवा प्रतिबंधित संरक्षित स्मारकों में निर्माण संबंधित मंजूरी की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाएगा।
- लोकप्रिय तमिल अभिनेता धनुष को तमिलनाडु के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट सीजन 2 का ब्रांड दूत बनाया गया है।
- विदेशों में कर-चोरी तथा काले धन के मामलों को पकड़ने के उद्देश्य से भारत और अमेरिका के बीच एक दूसरे की परस्पर मदद करने से सम्बन्धित एक महात्वाकांक्षी करार विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) 30 सितंबर 2015 से प्रभाव में आ गया है।
- अंतर्राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के अंतर्राष्ट्रीय निपटारा न्यायालय (आईईसीए) ने इसरो की वाणिज्यिक इकाई एण्ट्रिक्स को 562.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना बेंगलूरु-स्थित एक अंतरिक्ष प्रौद्यौगिकी फर्म देवास मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड को देने का निर्देश दिया।
0 comments:
Post a Comment