23 October History and Facts in India and World in Hindi:-(23 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 23 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 23 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
- सन 1940 में आज ही के दिन एडिसन "एडसन" अरांटिस डो नैसिमेंटो, जिन्हें उनके लोकप्रिय नाम पेले के नाम से जाना जाता है, का जन्म हुआ।
- सन 1942 में आज ही के दिन अल अलामीन के युद्ध में मित्र राष्ट्रों ने जर्मन सेना को पराजित किया।
- सन 1946 में आज ही के दिन त्रिग्वेली (नार्वे) सं.रा. संघ के प्रथम महासचिव नियुक्त।
- सन 1980 में आज ही के दिन लीबिया एवं सीरिया द्वारा एकीकरण की घोषणा।
- सन 1989 में आज ही के दिन हंगरी ने स्वयं को गणराज्य घोषित किया।
- सन 1998 में आज ही के दिन पाकिस्तान ने कश्मीर समस्या का समाधान आत्म निर्णय से करने की मांग दोहरायी।
- सन 2000 में आज ही के दिन अमेरिकन विदेशी मंत्री मेडलिन अल्ब्राइट की उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग ली से ऐतिहासिक मुलाकात।
- सन 2003 में आज ही के दिन 30 से 35 परमाणु बम होने की पुष्टि की।
- सन 2003 में आज ही के दिन भारत और बुल्गारिया ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किये।
- सन 2003 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को ईरान ने अपनी परमाणु रिपोर्ट सौंपी।
- सन 2003 में आज ही के दिन विश्व के अकेले सुपरसोनिक विमान कानकोर्ड ने न्यूयार्क से अपनी आख़िरी उड़ान भरी।
- सन 2006 में आज ही के दिन सूडान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत को देश छोड़ने का आदेश दिया।
- सन 2007 में आज ही के दिन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आर.के. राघवन को अपने नये सलाहकारी बोर्ड में नियुक्त किया।
- सन 2008 में आज ही के दिन नया कम्पनी विधेयक 2008 लोकसभा में पेश हुआ।
0 comments:
Post a Comment