24 October History and Facts in India and World in Hindi:-(24 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
- सन 1577 में आज ही के दिन चौथे सिख गुरु राम दास ने अमृतसर शहर की स्थापना की।
- सन 1579 में आज ही के दिन फादर एस जे थॉमस स्टीफेंस भारत आने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक थे।
- सन 1605 में आज ही के दिन मुगल बादशाह जहांगीर (राजकुमार सलीम) ने राजगद्दी संभाली।
- सन 1618 में आज ही के दिन मुगल सम्राट औरंगजेब का गुजरात के दोहाद में जन्म।
- सन 1795 में आज ही के दिन पोलैंड को ऑस्ट्रिया, प्रशिया और रूस के बीच विभाजित किया गया।
- सन 1851 में आज ही के दिन कलकत्ता और डायमंड हार्बर के बीच पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु।
- सन 1861 में आज ही के दिन कैलिफोर्निया के जस्टिस स्टीफन जे फील्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन को पहला अंतरमहाद्वीपीय टेलीग्राफ संदेश भेजा।
- सन 1914 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था।
- सन 1924 में आज ही के दिन आर.के. लक्ष्मण का जन्म मैसूर में हुआ।
- सन 1945 में आज ही के दिन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई।
- सन 1946 में आज ही के दिन रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र लिया गया।
- सन 1949 में आज ही के दिन न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की आधारशिला रखी गई।
- सन 1954 में आज ही के दिन मैल्कम टर्नबुल का जन्म सिडनी में 24 अक्टूबर 1954 को ब्रूस ब्लीघ टर्नबुल और कोरल मग्नोलिया लांसबुरी के घर हुआ था।
- सन 1982 में आज ही के दिन सुधा माधवन मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला बनी।
- सन 1984 में आज ही के दिन कलकत्ता मेट्रो रेल का पहला व्यावसायिक परिचालन एस्प्लानाडे और भवानीपुर स्टेशन के बीच शुरु।
- सन 1991 में आज ही के दिन हिंदी की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई का निधन हो गया।
- सन 2000 में आज ही के दिन दक्षिण कोरिया द्वारा लम्बी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण न करने की घोषणा।
- सन 2001 में आज ही के दिन नासा का 2001 मार्स ओडेसे अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया।
- सन 2003 में आज ही के दिन लंदन में आखिरी वाणिज्यिक सुपरसोनिक कॉनकॉर्ड विमान उतरा।
- सन 2004 में आज ही के दिन ब्राजील ने अंतरिक्ष में पहला सफल राकेट परीक्षण किया।
- सन 2005 में आज ही के दिन न्यूजीलैंड-भारत नया हवाई सेवा समझौता करने पर सहमत।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.