Tuesday, 25 October 2016

25 October History and Facts in India and World in Hindi:-(25 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )


इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 25 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 25 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।

  • सन 1760 में आज ही के दिन जार्ज तृतीय की ग्रेट ब्रिटेन के राजा के पद पर ताजपोशी हुई।
  • सन 1902 में आज ही के दिन सांता मारिया ग्वाटेमाला में आये जबरदस्त भूकंप से 6000 मरे।।
  • सन 1924 में आज ही के दिन भारत में ब्रिटिश अधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर 2 साल के लिए जेल भेज दिया।
  • सन 1945 में आज ही के दिन द्वितिय विश्वयुद्ध के अंत में चीन ने ताइवान पर कब्जा किया। जापानी सेना ने चीनी सेना के सामने हथियार डाल दिए।
  • सन 1941 में आज ही के दिन यूक्रेन में 16 हजार यहूदियों का नरसंहार हुआ।
  • सन 1953 में आज ही के दिन बेल्जियम में कोयले की खदान में विस्फोट से 26 मरे।
  • सन 1964 में आज ही के दिन राष्ट्रपति कौंडा ने ज़ांबिया की सत्ता संभाली थी  25 अक्तूबर को ही ब्रिटीश शासन से आज़ादी हासिल करने वाला ज़ांबिया नवां अफ्रीकी देश बन गया था।
  • सन 1964 में आज ही के दिन तमिलनाडु के अवाडी में निर्मित सैन्य टैंक का नाम विजयन्त रखा गया।
  • सन 1971 में आज ही के दिन राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति की स्थापना हुई।
  • सन 1983 में आज ही के दिन अमरीकी सेना का ग्रेनाडा पर हमला  25 अक्टूबर 1983 को अमरीकी सेना ने करीबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर हमला कर दो हवाई अड्डों को अपने कब्ज़े में ले लिया था और कई क्यूबाई और सोवियत नागरिकों को ग़िरफ़्तार कर लिया था।
  • सन 1980 में आज ही के दिन उर्दू लेखक और शायर साहिर लुधियानवी का निधन हो गया।
  • सन 2000 में आज ही के दिन अंतरिक्ष यान डिस्कवरी 13 दिन के अभियान के बाद सकुशल धरती पर वापस लौटा।
  • सन 2005 में आज ही के दिन हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का निधन हो गया।
  • सन 2005 में आज ही के दिन ईराक में नये संविधान को जनमत संग्रह में बहुमत के साथ मंजूरी मिली।
  • सन 2007 में आज ही के दिन तुर्की के युद्ध विमानों ने उत्तरी इराक के पहाड़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र में भारी बमबारी की। मध्य इण्डोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में माउंट सोपुटान ज्वालामुखी फटा।
  • सन 2008 में आज ही के दिन सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को छह माह की सज़ा सुनाई गई।
  • सन 2009 में आज ही के दिन बगदाद में हुये बम धमाकों से 155 लोगों की मौत तथा 721 घायल।
  • सन 2012 में आज ही के दिन क्यूबा और हैती में ‘सैंडी’ तूफान से 65 लोगों की मौत तथा आठ करोड़ डालर का नुकसान हुआ।
  • सन 2013 में आज ही के दिन नाइजीरिया में सेना ने आतंकवादी संगठन बोको हराम के 74 आतंकवादियों को ढेर किया।


0 comments:

Post a Comment