Wednesday, 26 October 2016

26 October History and Facts in India and World in Hindi:-(26 अक्टूबर का इतिहास में महत्व )



इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 अक्टूबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।

  • सन 1890 में आज ही के दिन पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म हुआ था।
  • सन 1947 में आज ही के दिन भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान की ओर से हमला होने पर मुस्लिम बहुल राज्य जम्मू कश्मीर के हिंदू राजा ने इसी दिन भारत के साथ जाना तय किया.
  • सन 1956 में आज ही के दिन को हंगरी के नए प्रधानमंत्री इमरे नेगी ने प्रदर्शनकारियों और सोवियत सेना के बीच जारी लड़ाई के तीसरे दिन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
  • सन 1994 में आज ही के दिन इस्रायल और जार्डन के बीच अरावा क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित शांति संधि सम्पन्न।
  • सन 2001 में आज ही के दिन जापान ने भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की।
  • सन 2005 में आज ही के दिन वर्ष 2006 को भारतमें आज ही के दिनचीन मैत्री वर्ष के रूप में मनाने का फैसला।
  • सन 2006 में आज ही के दिन इस्रायल में एक मंत्री ने भारत से बराक सौदे पर जांच की मांग की।
  • सन 2007 में आज ही के दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का महत्त्वपूर्ण यान डिस्कवरी अंतर्राष्ट्रीय स्पेश स्टेशन पर सफलतापूर्वक उतरा। अमेरिका ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स तथा वहाँ के बैंकों पर प्रतिबन्ध लगाया।

0 comments:

Post a Comment