Wednesday 21 October 2015

Interesting facts and History of Virender Sehwag in Hindi (वीरेंद्र सहवाग के बारे में रोचक तथ्य)


वीरेंद्र सहवाग के बारे में रोचक तथ्य

वीरेन्द्र सहवाग


वीरेन्द्र सहवाग ( जन्म: 20 अक्टूबर 1978, हरियाणा) एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। प्यार से उन्हें सभी "वीरू" ही कहते हैं। वैसे उन्हें "नज़फ़गढ़ के नवाब" व "आधुनिक क्रिकेट के ज़ेन मास्टर" के रूप में भी जाना जाता है। वे दायें हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज तो हैं ही किन्तु आवश्यकता के समय दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। उन्होंने भारत की ओर से पहला एकदिवसीय मैच 1999 में व पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला था। अप्रैल 2009 में सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय बने जिन्हें "विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर" के खिताब से नवाज़ा गया। उन्होंने अगले वर्ष भी इस ख़िताब को फिर जीता। वीरेन्द्र सहवाग ने 20 अक्टूबर यानी अपने जन्मदिन पर ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइये जानते है वीरेंद्र सहवाग के बारे में कुछ सुने-अनसुने रोचक तथ्य जो अपने शायद आज से पहले ही कही पढ़े हो:-

वीरेंद्र सहवाग के बारे में रोचक तथ्य:
  • वीरेन्द्र सहवाग ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं, बल्कि एक फार्मेसी व्यपार के माध्यम से किया था।
  • वीरेन्द्र सहवाग को वीरू, नजफगढ़ तेंदुलकर और मुल्तान के सुल्तान के उपनामों से जाना जाता है।
  • क्रिकेट के अलावा वीरू टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बैडमिंटन के भी अच्छे खिलाड़ी है।
  • वीरेन्द्रसहवाग ने 1998 में पेप्सी कप के दौरान मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
  • वीरेन्द्र सहवाग म्यूजिक के काफी शौकिन है, उनके फेवरेट गायक किशोर कुमार , मोहम्मद रफी , लता मंगेशकर, आशा भोसले, अलका याग्निक और कुमार शानू है।
  • वीरेन्द्र सहवाग भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना “आइडियल” मानते है।
  • वीरेन्द्र सहवाग, मैक्ग्रा,फ्लेमिंग,और शोएब अख्तर की गेंद को बहुत ही आसानी से खेलते थे, ये तीनो उनके सबसे पसंदीदा गेंदबाज रहे है।
  • फिरोज साह कोटला सहवाग का सबसे लकी क्रिकेट स्टेडियम रहा है, यहाँ सहवाग ने सबसे अधिक रन बनाये है।
  • वीरेन्द्र सहवाग वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज है, सहवाग के नाम 60 गेंदों में शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है।
  • टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज है।
  • वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक (309 और 319)
  • वीरेंद्र सहवाग वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (219) लगा चुके हैं। 
  • सहवाग दुनिया के एकमात्र सलामी बल्लेबाज हैं, जिसने टेस्ट और वनडे दोनों में 7500 से अधिक रन बनाए। 
  • सहवाग के नाम टेस्ट में सबसे तेज़ तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड। 278 गेंदों में बनाया तिहरा शतक। 
  • सहवाग के नाम क्रिस गेल के बाद टेस्ट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड। 
  • सहवाग भारत के पहले टी 20 कप्तान रहे। 2007 में उन्होंने भारत के पहले टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कप्तानी की। 
  • किसी भी वनडे मैच में सबसे अधिक चौके मारने के रिकॉर्ड के मामले में सहवाग दूसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने इंदौर वनडे (2011) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 25 चौके मारे थे। इस रिकॉर्ड को बाद में रोहित शर्मा ने 33 चौके लगाकर तोड़ा। 
  • टेस्ट क्रिकेट में किसी लंबी पारी में सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है। सहवाग ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 319 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104।93 रहा। 
  • सहवाग सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इंग्लैंड के वॉली हैमंड पहले नंबर पर हैं। 
  • सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 11 बार अपने शतक को 150 या इससे अधिक के स्कोर में बदला है। 
  • टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ब्रेडमैन के बाद सबसे अधिक 250 या इससे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 
  • टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम। 
  • टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा किसी एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड। 
  • टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड। सहवाग इस मामले में 91 छक्के लगाकर दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (100) हैं। 
  • सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक चौके लगाए हैं। 
  • टेस्ट क्रिकेट में जो बल्लेबाज 2000 या उससे अधिक रन बना चुके हैं, उनमें सहवाग का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। 
  • सहवाग वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 
  • सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 150/200/250/300 बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज। 
  • सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तेजी से 3000/4000/7000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज। 
  • सहवाग उन चुनिंदा बल्लेबाजों में है, जिन्होंने अपने टेस्ट में सैकड़ा जमाया। 
  • सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से भारत को 42 में जीत मिली और 28 में भारत हारा। सहवाग ने टेस्ट मैच में 23 शतक लगाए। सहवाग ने कुल 15 वनडे शतक लगाए, जिनमें 14 बार भारत को जीत मिली। इन 15 शतक के दौरान वे 10 बार मैन ऑफ द मैच रहे।
  • टी -20, वनडे और टेस्ट मैचों में वीरेन्द्र सहवाग की उच्चतम स्कोर क्रमश: 119, 219 और 319 हैं। 119 रन आईपीएल मैच में बनाए थे।

0 comments:

Post a Comment