Thursday, 16 June 2016

16 June History and Facts in India and World in Hindi:-(16 जून का इतिहास में महत्व)

 

16 June History in India and World in Hindi! Today in History in Hindi
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 16 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 16 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
  • सन 1779 में स्‍पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया.
  • सन 1911 में IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था.
  • सन 1950 में बॉलीवुड के डिस्‍को डांसर कहे जाने वाले मिथुन दा का जन्‍म हुआ था.
  • सन 1963 में 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली वो दुनिया की पहली महिला थीं. वैलेनटीना ने रूस की राजधानी मोस्को से अंतरिक्ष यान - वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू किया था.
  • सन 1992 में 'डायना - ए ट्रू स्टोरी' के नाम से प्रकाशित किताब को प्रकाशित किया गया. इस किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की.
  • सन 2012 में चीन ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया.
  • सन 2012 में यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिश्‍ान पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा.
  • सन 1632 में मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी मुमताज महल का निधन आज ही के दिन हुआ था.

 

0 comments:

Post a Comment