Wednesday, 15 June 2016

History and top 25 Interesting Facts About Whatsapp in Hindi (वाट्सऐप के बारे में  25 रोचक तथ्य हिंदी में)  

History of Whatsapp and top Interesting Facts About Whatsapp in Hindi

WhatsApp 2009 में दो दोस्त Jan Koum और Brian Acton (जान कॉम और ब्रायन ऐक्टन) ने मिल कर बनाया था, जो याहू कंपनी में काम करते थे लेकिन कुछ अलग करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी थी। जनवरी 2009 में उन्होंने व्हाट्सप्प को स्टोर पर अपलोड किया और  उन्हें  इस एप्प का बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला तो उन्होंने इसका नाम WhatsApp रख दिया क्यूंकि ये सुनने में Whats Up के जैसे नाम है। देखते ही देखते बाजार में व्हाट्सप्प कीमत अरबों डॉलर की हो गई और बाद में उसे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने व्हाट्सप्प को $16 बिलियन मे खरीद लिया।

वाट्सएप्प के बारे में रोचक तथ्य

  • वाट्सऐप नाम इसलिए चूज़ किया गया क्योकिं इसकी साउंड "Whats UP" जैसी हैं।
  • वाट्सऐप के सबसे ज्यादा यूज़र भारत में हैं।
  • वाट्सऐप ने आज तक विज्ञापन पर एक पैसा भी खर्च नही किया। इसके बावजूद भी वाट्सएप्प इतनी हिट हैं।
  • वाट्सऐप पांचवी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्लिकेशन हैं।
  • वाट्सऐप "नो एड्स" पालिसी  पर काम करता हैं, आपने कभी वाट्सऐप पर किसी और कंपनी की विज्ञापन नही देखी होगी।
  • वाट्सऐप टीम में 55 इंजीनियर्स हैं, और एक इंजीनियर 18 लाख उपयोगकर्ताओं को हैंडल करता हैं।जो पर इंजीनियर सबसे ज्यादा हैं।
  • वाट्सऐप पर हर रोज़ 4300 करोड़ मैसेज भेजे जाते हैं।
  • वाट्सऐप पर हर रोज़ 160 करोड़ फोटो शेयर किए जाते हैं।
  • वाट्सऐप पर हर रोज़ 25 करोड़ विडियों शेयर की जाती हैं। 
  • वाट्सऐप का इस्तेमाल 53 भाषाओं में कर सकते हैं।
  • वाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स 100 करोड़ हैं, जो फेसबुक मैसेंजर  से भी ज्यादा हैं।
  • वाट्सऐप पर 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बने हुए हैं, इनमें से 1-2 तो आपका भी होगा।
  • वाट्सऐप संस्थापक "जान कॉम" और "ब्रायन ऐक्टन" दोनों ने ही 2009 में फेसबुक में एक जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
  • वाट्सऐप के को-फाउंडर जैन कॉम का जन्म यूक्रेन के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था। इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके घर में बिजली तक नहीं थी।
  • आपको ज़ानकर हैरानी होगी की वाट्सऐप बनाने वाले जैन कॉम दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे। लेकिन आज ये अरबपति हैं।
  • 2009 के शुरुआती दिनों में ही वाट्सएप्प के आविष्कार का बीज पड़ गया। कॉम ने एक आईफोन खरीदा और इस नतीजे पर पहुंचे की आने वाले समय में ऐप्स काफी बड़ी चीज होंगे। उन्होंने सोचा कि एक ऐसा एप्लिकेशन तैयार किया जाए जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से मैसेजिंग की जा सके।
  • वाट्सऐप का ट्रायल कुम के कुछ रशियन दोस्तो के फोन पर हुआ था।
  • वाट्सऐप ज़ितनी तेजी से इतिहास में किसी कंपनी ने ग्रोथ नही की।
  • वाट्सऐप और स्काइप जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।
  • फेसबुक ने वाट्सऐप को 1182 अरब रूपए में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी डील हैं। ये डील 2014 में वैलेंटाइन दिवस के दिन हुई।
  • अगर आप वाट्सऐप पर किसी की प्रोफाइल पिक्चर नही देख पा रहे तो 2 बाते हो सकती हैं, या तो आप उस व्यक्ति की कांटेक्ट लिस्ट में नही हैं या फिर उसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं।
  • वाट्सऐप की एक साल की कमाई नासा के बज़ट से भी ज्यादा हैं।
  • इंटरनेट पर खींची गई 27% सेल्फीज के लिए वाट्सऐप जिम्मेदार हैं।
  • जनवरी 2012, में वाट्सऐप को आईओएस एप्लिकेशन स्टोर  से बिना बताए हटा  दिया था, लेकिन  4 दिन बाद दोबारा ऐड कर दिया।
  • अगर आपको शक है कि किसी कांटेक्ट ने आपको वाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है, तो उसे एक ग्रुप में एड करें। अगर उसने आपको ब्लॉक किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा।

0 comments:

Post a Comment