18 June History and Facts in India and World in Hindi:-(18 जून का इतिहास में महत्व)
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
- सन 1576 में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ था.
- सन 1812 में अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ.
- सन 1815 में वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई.
- सन 1946 में डॉ राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था.
- सन 1972 में ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ खुले मैदान में गिरा. इस हादसे में 118 लोग मारे गए.
- सन 1979 में अमरीका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ.
- सन 2003 में गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया.
- सन 2009 में नासा ने चांद पर पानी की खोज के टोही यान भेजा.
0 comments:
Post a Comment