Sunday, 19 June 2016

19 June History and Facts in India and World in Hindi:-(19 जून का इतिहास में महत्व)

 

19 June History in India and World in Hindi! Today in History in Hindi
इतिहास के पन्नों में आज का दिन ( Today in History in Hindi):-
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 जून का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
  • सन 1947 में मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
  • सन 1945 में कई साल कैद और घर में नजरबंद रहने के बावजूद दुनिया में आजादी का प्रतीक बनकर उभरीं आंग सान सू की का जन्म आज ही के दिन हुआ.
  • सन 1982 में हिजबुल्लाह ने आतंकी हमला करके बेरुत यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को अगवा कर लिया था.
  • सन 1991 में सोवियत संघ ने हंगरी को अपने कब्जे से आजाद किया था.
  • सन 1910 में पहला फादर्स डे वाशिंगटन में मनाया गया.
  • सन 1968 में मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में आर्थिक न्याय के लिए 50,000 लोगों ने प्रदर्शन किया.
  • सन 1843 में 'दास कैपिटल' के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स ने विवाह किया.
  • सन 1948 में सोवियत संघ ने पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया.
  • सन 1269 में फ्रांस के राजा लुई ने सभी यहुदियों को शर्म का बिल्ला पहनने का फऱमान जारी कर दिया.
  • सन 1865 में यूनियन जनरल ग्रैनर ने टेक्सास के सभी गुलामों को आजाद किया.



0 comments:

Post a Comment